शुरू हुई HONOR 8C की पहली सेल, पाएं 6 हज़ार रुपये से ज़्यादा का फायदा

ऑनर ने हाल ही में स्मार्टफोन Honor 8C लॉन्च किया है. इस फोन की पहली सेल आज यानी की 10 दिसंबर को रखी गई है, जिसकी शुरुआत 9 दिसंबर रात 12 बजे से ही हो गई थी. कंपनी ने इसके 32GB  वेरिएंट को 11,999 रुपये और 64GB वेरिएंट को 12,999 में लॉन्च किया है. मगर इसकी पहली सेल पर कंपनी कई बेहतरीन ऑफर्स पेश कर रही है. ये फोन अमेज़न एक्सक्लूसिव है जिसे ICICI क्रेडिट और डेबिट कार्ड से खरीदने पर 5% का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है.

इतना ही नहीं इस पर ग्राहकों को 4,450 रुपये+100GB 4G डेटा का बेनिफिट भी दिया जाएगा. इसके अलावा इस फोन को HiHonor से खरीदने पर 100GB डेटा के साथ 2,200 का जियो कैशबैक, 200 रुपये का पेटिएम कैशबैक, Cleartip कूपन 2,250 और 2,000 रुपये तक का MobiKwik सुपरकैश दिया जाएगा.

इसके फीचर्स की बात करें तो फोन में नॉच डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर, फेस अनलॉक जैसे फीचर दिए गए हैं. इस फोन में डुअल सिम स्लॉट दिया गया है. ये फोन एंड्रॉयड ओरियो 8.1 पर काम करता है. इस स्मार्टफोन में 6.26 इंच का HD+ डिस्प्ले है. इसमें ऑक्टाकोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर है, जिसमें Adreno 506 GPU दिया गया है.

इसमें 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप और सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. फोन को पावर देने के लिए इसमें 4,000mAh बैटरी मौजूद है.

कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, सिंगल बैंड Wi-Fi 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ v4.2, जीबीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसके अलावा इसके बैक साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.

Back to top button