शहीद पुलिसकर्मियों के परिवारों के लिए अब योगी सरकार ने लिया ये सबसे बड़ा फैसला

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शहीद पुलिसकर्मियों के परिवार को मिलने वाली सहायता राशि को दोगुनी करने की घोषणा की है. कर्तव्यपालन के दौरान प्राण न्यौछावर करने वाले पुलिसकर्मियों को पुलिस लाइन में ‘पुलिस स्मृति दिवस’ के अवसर पर श्रद्धांजलि देने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार शहीदों के परिवारों के हित में सभी आवश्यक कदम उठा रही है. उन्होंने शहीद पुलिसकर्मियों के परिवारों को दी जाने वाली सहायता राशि को 20 लाख रुपये से बढ़ाकर 40 लाख करने के साथ-साथ शहीद के माता-पिता को दी जाने वाली पांच लाख की सहायता राशि को 10 लाख रुपये करने की घोषणा की. इस प्रकार शहीद के आश्रितों एवं उनके माता-पिता को कुल 50 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी.शहीद पुलिसकर्मियों के परिवारों के लिए अब योगी सरकार ने लिया ये सबसे बड़ा फैसला

ये भी पढ़े: 26 अक्टूबर को पहली बार ताजमहल में जायेगें योगी, शाहजहां की कब्र पर 30 मिनट तक गुजारेंगे वक्त

योगी ने पौष्टिक आहार भत्ते की राशि में भी इजाफे की घोषणा करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने अत्यंत विषम परिस्थितियों में भी कानून-व्यवस्था सुदृढ़ रखने तथा साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. उन्होंने कहा कि सत्ता में आते ही राज्य सरकार ने अपराधमुक्त एवं भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश बनाने के लिए गंभीरता से कार्य शुरू किए. मुख्यमंत्री ने कहा कि कानून-व्यवस्था को और बेहतर बनाना होगा. इस दिशा में अभी काफी काम बाकी है.
योगी ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा एवं सशक्तीकरण के लिए ‘एंटी रोमियो स्क्वॉयड’ का गठन कर अनवरत अभियान चलाया गया. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने पुलिस अधिकारियों को कम से कम 60 मिनट ‘फुट पेट्रोलिंग’ करने के भी निर्देश दिए हैं.

Back to top button