वीजा स्‍कैम में फंसे 19 भारतीय छात्रों को मिली देश लौटने की इजाजत

अमेरिका में वीजा धोखाधड़ी में गिरफ्तार हुए 19 भारतीय छात्रों को देश लौटने की इजाजत दे दी गई है। एक स्थानीय कोर्ट की ओर से इन छात्रों को उनके देश लौटने की मंजूरी दी गई है। 19 भारतीय छात्रों के अलावा एक फलस्तीनी छात्र को भी देश लौटने की इजाजत मिली है। पिछले दिनों अमेरिकी राज्य मिशीगन की पुलिस ने एक फर्जी यूनिवर्सिटी के जरिये वीजा धोखाधड़ी का पर्दाफाश किया था।

पुलिस ने इस यूनिवर्सिटी में एडमिशन के नाम पर टूरिस्ट वीजा रैकेट का भंडाफोड़ किया था और 129 भारतीय समेत 130 विदेशी छात्रों को गिरफ्तार किया था। जिन छात्रों को देश लौटने की मंजूरी मिली है वे दक्षिण भारतीय हैं। 20 छात्रों को 31 जनवरी से यहां दो डिटेंशन सेंटर में रखा गया है।

अमेरिकन तेलंगाना एसोसिएशन (एटीए-तेलंगाना) के प्रतिनिधि वेंकट मनथेना ने बताया है कि एक छात्र की शादी अमेरिकी नागरिक से हुई है। यह छात्र अमेरिका में रुककर अपना केस खुद लड़ना चाहता था, जबकि बाकी छात्रों को अमेरिका छोड़ने की अनुमति दे दी गई है। इन छात्रों को ‘यूएस गवर्नमेंट रिमूवन’ ऑर्डर के तहत भारत जाने की अनुमति मिली है।

Back to top button