विराट जीत के बावजूद टीम से नाराज है कोहली

बर्मिघम। चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के मैच में जीत हासिल करने के बाद भी भारतीय कप्तान विराट कोहली टीम की फील्डिंग से नाखुश हैं और उन्होंने कहा है कि टीम को इस क्षेत्र में सुधार करने की जरूरत है। मैच के बाद कोहली ने अपनी टीम की फील्डिंग को 10 में से छह अंक ही दिए।विराट जीत के बावजूद टीम से नाराज है  कोहली

भारत ने रविवार को एकतरफा मुकाबले में पाकिस्तान को 124 रनों से हराते हुए चैम्पियंस ट्रॉफी का शानदार आगाज किया।

पाकिस्तान की तरफ से सर्वोच्च स्कोर बनाने वाले अजहर अली दो बार आउट होने से बचे। एक बार हार्दिक पांड्या ने उन्हें रन आउट करने का मौका गंवाया। वहीं भुवनेश्वर कुमार ने उनका कैच छोड़ा। 

अगर आप भी यूज़ करते है WhatsApp, तो जरुर पढ़े…ये खबर वरना बाद में पड़ेगा पछताना…

इसके अलावा केदार जाधव ने भी शदाब खान का कैच छोड़ा। इसके अलावा मैदान पर कई बार खिलाड़ियों के हाथ से गेंद फिसली।

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने कोहली के हवाले से लिखा है, “बल्ले और गेंद से हमने अच्छा प्रदर्शन किया। मैं इसमें टीम को 10 में से नौ नंबर दूंगा लेकिन फील्डिंग में हमने छह अंक लायक ही प्रदर्शन किया। वैसे टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया। हमें अभ्यास मैचों से मिले आत्मविश्वास से फायदा हुआ। बस हमें अपनी फील्डिंग को मजबूत करने की जरूरत है ताकि हम बड़ी टीमों के साथ मुकाबला कर सकें।”

 
Back to top button