वियतनाम : शुक्रवार से फिर शुरू होंगी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें, कोरोना के कारण लगा था प्रतिबंध

हनोई । वियतनाम में शुक्रवार से फिर अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का संचालन होगा। कोरोना के कारण उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया गया था, जिन्हें अब फिर से शुरू किया जा रहा है।

हालांकि वो फ्लाइट्स जो राजनयिकों, विशेषज्ञों, प्रबंधकों, निवेशकों और उनके परिवारों के लिए आरक्षित हैं, उनमें पर्यटकों को यात्रा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
सरकारी वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार वियतनाम के दो बड़े शहरों हनोई और हो चिन मिन्ह सिटी से दक्षिण कोरिया, जापान और चीन जाने वाली फ्लाइट्स हफ्तों के आधार पर चलेंगी। हालांकि कंबोडिया और लाओस से जुड़ी फलाइट्स का संचालन अगले हफ्ते से होगा।
अपनी यात्रा के पांच दिन पहले यात्री को अपनी रिपोर्ट दिखानी होगी, जिसमें उसका कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव होना चाहिए। आने के बाद उनका फिर से टेस्ट होगा और क्वारनटीन (एकांतवास) में रखा जाएगा।
उल्लेखनीय है कि कोरोना महामारी के कारण वियतनाम में एक अप्रैल से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का संचालन बंद हो गया था।
The post वियतनाम : शुक्रवार से फिर शुरू होंगी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें, कोरोना के कारण लगा था प्रतिबंध appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

Back to top button