यूपी चुनाव 2017: ये नेता बांटेगा बीजेपी प्रत्याशियों को टिकट

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी पूरी तैयारी में जुटी हुई है। पार्टी के वरिष्ठ नेता उम्मीदवारों पर माथापच्ची कर रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि 14 जनवरी को मकर संक्रांति के बाद बीजेपी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है। बीजेपी चुनाव समिति ने प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य को उम्मीदावारों के चयन के लिए अधिकृत किया है।

अभी-अभी: राजनाथ ने BSF और सुरक्षा एजेंसियों को जमकर लताड़ा, मची खलबली

विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी पूरी तैयारी में

केशव प्रसाद मौर्य को उम्मीदावारों के चयन के लिए किया गया अधिकृत 

अभी अभी: इस सबसे बड़ी बैंक ने जनता को दी राहत भरी खबर, देगा सबसे सस्ता…

केशव प्रसाद मौर्य और चुनाव समिति उम्मीदवारों को लेकर माथापच्ची कर रही है। दरअसल सभी विधानसभा सीटों पर बीजेपी में कई तगड़े उम्मीदवार अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं। ऐसे में केशव मौर्य और चुनाव समिति के पास उम्मीदवारों की लिस्ट फाइनल करने में दिक्कत आ रही है। वहीं केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि 2017 में बीजेपी की सरकार बनते ही भ्रष्टाचारियों और अपराधियों को जेल भेजा जाएगा।

 
Back to top button