विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर आज गुजरात राजस्भा से अपना नामांकन करेंगे दाखिल, विजय रूपाणी से की मुलाकात

विदेश मंत्री एस जयशंकर को भाजपा ने गुजरात की राज्यसभा से उम्मीदवार घोषित किया है। मंगलवार को वह गुजरात राज्यसभा के लिए नामांकन भरने वाले है। इससे पहले उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी से गांधीनगर स्थित उनके आवास पर मुलाकात की।

जानकारी के लिए बता दें कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और स्मृति ईरानी के लोकसभा सदस्य चुने जाने के बाद गुजरात में राज्यसभा की दो सीटों पर उपचुनाव होने हैं। पार्टी ने एक सीट से विदेश मंत्री जयशंकर को उम्मीदवार बनाया, वहीं दूसरी सीट से जुगलजी माथुरजी ठाकोर को प्रत्याशी घोषित किया है। विदेश मंत्री एस जयशंकर सोमवार 24 जून को भारतीय जनता पार्टी में औपचारिक तौर पर शामिल हो गए हैं। जयशंकर ने कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा की उपस्थिति में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

Back to top button