LIVE: भोले के आर्शीवाद से साफ कर रहा हूं गंदगी: पीएम मोदी

नोटबंदी के 40 दिनों बाद भी, देश की जनता को पीएम मोदी पर भरोसा : सर्वे
वाराणसी में पीएम मोदी LIVE UPDATES
-चाणक्य आज भी अमर हैं।
-इस कैंसर सेंटर से उत्तर प्रदेश के साथ-साथ बिहार और झारखंड के लोगों को भी फायदा होगा
-पहले एक वैद्य से ही पूरा गांव स्वस्थ रहता था। अब सुपर स्पेशिऐलिटी का दौर है, हर अंग का अलग डॉक्टर हो गया है।
-गरीबों को सस्ती दवाएं मुहैया करानी हैं।
-डॉक्टर का काम अब धीरे धीरे कम हो रहा है, टैक्नॉलोजी का काम बढ़ते जा रहा है।
-नोटबंदी पर पीएम मोदी ने कहा कि देश में सफाई का बड़ा अभियान चलाया जा रहा है।
-आजकल सफाई के दौरान गंध आ रही है, मैंने गंध की सफाई का बीड़ा उठाया है।
-भोले के आर्शीवाद से गंदगी साफ कर रहा हूं।
वाराणसी में मौजूद प्रधानमंत्री के लिए कड़ी सुरक्षा
प्राचीन मंदिरों की नगरी वाराणसी में आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा के लिए शहर में कड़े इंतजाम किए गए हैं। पुलिस के वरिष्ठ अधीक्षक नितिन तिवारी के अनुसार, प्रधानमंत्री शहर में लगभग पांच घंटे बिताने वाले हैं। इस अवधि में सुरक्षा के पुता इंतजाम के लिए 5000 से ज्यादा सुरक्षाकर्मियों को लगाया गया है।
बड़ी खबर: मोदी सरकार नोटबंदी के दौर में एक आैर बड़ा फैसला ले सकती है
उन्होंने कहा कि शहर के हर कोने में तैनात किए गए राज्य पुलिस के कॉन्स्टेबल, पीएसी और अद्र्धसैन्यबलों के जवानों का निरीक्षण करने के लिए पुलिस अधीक्षक रैंक के 12 अधिकारी, 17 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और 42 उप पुलिस अधीक्षक लगाए गए हैं।
सुरक्षा के इंतजाम विशेष सुरक्षा समूह :एसपीजी: के साथ चर्चा के बाद किए गए हैं। प्रधानमंत्री की सुरक्षा की सीधे तौर पर जिम्मेदारी एसपीजी की है।