लॉन्च होने से पहले लीक हुआ Vivo Y70 का स्पेसिफिकेशन

Vivo ने इस साल मई में Vivo Y70s स्मार्टफोन लॉन्च किया था और अब ऐसा लगता है कि कंपनी जल्द ही वीवो वाई 70 को भी लॉन्च कर सकती है। इंटरनेट पर कुछ ऐसे जानकारियां सार्वजनिक हुईं हैं जिससे वीवो वाई70 के लॉन्च होने के संकेत मिलते हैं। 


गिज़्मोचाइना की रिपोर्ट के मुताबिक, वीवो एक नए स्मार्टफोन पर काम कर रही है, जिसका नाम Vivo Y70। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन और कीमत की जानकारी चीनी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट Weibo पर साझा की गई हैं। लीक के अनुसार, वीवो वाई70 के 6 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 1798 (लगभग 19,121 रुपये) होगी, जबकि इसके 8 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 1998 (लगभग 21,241 रुपये) हो सकती है। हालांकि अभी कंपनी ने इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। 
 
वीवो वाई 70 के संभावित स्पेशिफिकेशन 

लीक के अनुसार, वीवो वाई70 स्मार्टफोन में फुलएचडी+ डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसका रेजोल्यूशन 2,400 x 1,080 पिक्सल होगा। इस फोन में भी एक्सीनॉस 880 प्रोसेसर हो सकता है। इस फोन में 4,500 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है, जिसमें 18 वॉट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। यह फोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित Funtouch OS 10 पर काम करेगा। इस फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट रीडर भी दिया जाएगा। प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए Mali-G76 MP5 जीपीयू का इस्तेमाल किया जा सकता है। दो 6 और 8जीबी इंटरनल मेमोरी के वेरियंट में दस्तक दे सकता है। कैमरा सेटअप की बात करें तो इस फोन में 48 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा दिया जा सकता है और सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है। हालांकि इन सभी संभावित स्पेसिफिकेशन पर अभी कंपनी ने सत्यापन की मुहर नहीं लगाई है। 

Back to top button