लॉच हुई ऐसी ड्रेस जिसमे लगी हुई है, AC अब गर्मी की हो जाएगी छुट्टी

गर्मियों के मौसम में गाढ़े रंग के कपडे आँखों में चुभते है. गाढ़े रंग के कपड़ो में पसीना अधिक आता हैं इसलिए ज़्यादा करके हमें इस मौसम में सूती कपड़ो का ही इस्तेमाल करना चाहिए. डार्क कलर के कपड़े पहनने से हमें ज्यादा गर्मी लगती है, क्योंकि गहरे रंग के कपड़े सूर्य की गर्मी को अपने अंदर खींच लेते हैं. इसलिए गर्मियों के मौसम में हमेशा हल्के या फिर सफेद रंग के ही कपड़े पहनने चाहिए. 

लॉच हुई ऐसी ड्रेस जिसमे लगी हुई है, AC अब गर्मी की हो जाएगी छुट्टी

1-गर्मियों के मौसम में सफेद रंग  के कपड़े सूरज की गर्मी से बचाने का काम करते है. इसके साथ ही व्हाइट कलर की ड्रेस आपके  लुक को कूल और सॉफ्ट बना सकती हैं.

ये भी पढ़े: वजन कम करने के लिए व्यायाम जरूरी है या संतुलित आहार

2-गर्मियों के मौसम में व्हाइट कलर बेस्ट ऑप्शन होता है, इसलिए आप गर्मियों में हमेशा वाइट ड्रेसेस को प्रेफर करे..

3-किसी भी शादी या फंक्शन में जाने के लिए आप वाइट ड्रेस पहन सकती है.
.
4-व्हाइट कलर को समर कूल कलर माना जाता है.इस मौसम में आप अपने साथ व्हाइट कलर की टी-शर्ट, टॉप, कॉटन कुर्ती आदि भी पहन सकती है.

5-व्हाइट कलर के कपड़ो के साथ हर तरह की ज्वेलरी मैच करती है. और ये आपकी स्टाइल को बेस्ट बनाने का काम भी करती है.

6-गर्मियों के मौसम में व्हाइट कलर आंखों को सुकून देने का काम करता है.यह ऐसा कलर है जो सभी को पसंद आता हैं.

Back to top button