लेनोवो ने लाॅन्च किया 5000 mAh पाॅवर की बैटरी वाला बजट फोन

lenovo-vibe-p1-562887e127213_lलेनेवो इंडिया ने बुधवार को अपने नए स्मार्टफोन लेनेवो वाइब पी1 और पी1एम पेश किए। लेनेवो वाइब पी1 15,999 रुपये में एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर 27 अक्टूबर से उपलब्ध होगा। 7,999 रुपये वाला लेनेवो वाइब पी1एम फ्लैश सेल मॉडल के जरिए फ्लिपकार्ट पर बेचा जाएगा। 28 अक्टूबर को आयोजित किए जाने वाली फ्लैश सेल के लिए रजिस्ट्रेशन  22 अक्टूूबर से शुरू हो गई है।

इन दोनों ही हैंडसेट की सबसे बड़ी खासियत पावरफुल बैटरी है। लेनेवो वाइब पी1 5000 एमएएच की बैटरी से लैस है जबकि पी1एम 4000 एमएएच की बैटरी से।

लेनेवो वाइब पी1 और लेनेवो वाइब पी1एम स्मार्टफोन एंड्रॉयड 5.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेंगे। आपको बता दें कि वाइब पी1एम स्मार्टफोन वाइब पी1 का लाइट वेरिएंट है।

लेनेवो वाइब पी1 के फीचर्स

वाइब पी1 में 5.5 इंच का फुल-एचडी (1080*1920 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है जिसपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन मौजूद है। यह हैंडसेट 1.5 गीगाहर्ट्ज़ स्नैपड्रैगन 615 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, एड्रेनो 405 जीपीयू, 3 जीबी के रैम, 16 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज, माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट, एनएफसी, यूएसबी ओटीजी, 13 मेगापिक्सल के रियर और 5 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे से लैस है। स्मार्टफोन के दोनों ही सिम स्लॉट 4जी एलटीई सपोर्ट करेंगे। वाइब पी1 प्लेटिनम, ग्रेफाइट ग्रे और गोल्ड कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा।

लेनेवो वाइब पी1एम के फीचर्स

दूसरी तरफ, लेनेवो वाइब पी1एम में 5 इंच का एचडी (720*1280 पिक्सल) डिस्प्ले है। इसमें 64 बिट क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6735 प्रोसेसर के साथ 2 जीबी का रैम होगा। वाइब पी1एम की इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है और इसमें माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट भी मौजूद है। वाइब पी1 स्मार्टफोन ओनिक्स ब्लैक और पर्ल व्हाइट कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा।

गौरतलब है कि लेनेवो इंडिया ने मंगलवार को तीन नए स्मार्टफोन लेनेवो ए1000, लेनेवो ए6000 शॉट और लेनेवो के3 नोट म्यू़ज़िक लॉन्च किए। इन हैंडसेट की कीमत क्रमशः 4,999, 9,999 और 12,999 रुपये है। ये तीनों ही हैंडसेट देशभर के रिटेल स्टोर में अक्टूबर महीने के आखिरी हफ्ते से बिकने शुरू हो जाएंगे।

 

Back to top button