लालू यादव बनाएंगे सरकार, राज्यपाल से मांगा समय, ये फंसा पेंच

पटना । सबसे बड़ी पार्टी होने की वजह से लालू प्रसाद यादव ने सरकार बनाने के लिए राज्यपाल से समय मांगा है। लालू प्रसाद यादव ने राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी से कहा है कि उनकी पार्टी के विधायक सबसे अधिक हैं, लिहाजा संवैधिनिक तौर तरीके का पालन किया जाए और पहले उन्हें सरकार बनाने के लिए मौका दिया जाए।

लालू प्रसाद यादव

उधर तेजस्वी यादव ने भी राज्यपाल से मिलने के लिए समय मांगा है। तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा है कि जीत कर आए जेडीयू विधायकों का भी समर्थन उन्हें मिलेगा। ऐसे में आरजेडी सरकार बनाएगी। तेजस्वी ने सरकार बनाने के लिए दावा पेश करने के लिए समय मांगा है।

यह भी पढ़ें- वीडियो: सगी बहन के साथ बना रहा था संबंध, तभी कमरे के अंदर आ गई मां…

लालू यादव की इस मांग को देखते हुए आधी रात को को नीतीश कुमार राजभवन पहुंचे हैं। उधर मोदी ने भी ये जानकारी दी है कि वह नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण में शामिल होंगे। मोदी के शपथ ग्रहण में शामिल होने की वजह से नीतीश का पलड़ा सबसे भारी होता जा रहा है। 

लेकिन यदि संवैधानिक तौर पर देखा जाए, तो सबसे बड़ी पार्टी होने की वजह से लालू यादव को सरकार बनाने की लिए बुलाया जाना चाहिए। इसको लेकर यदि राज्यपाल मनमानी करते हैं तो मामला कोर्ट में भी जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button