प्राईवेट स्कूलों का निरीक्षण किया या नहीं हमें बताएं

शहडोल। शिवसेना कार्यकर्ताओं ने सोमवार को जिला शिक्षा अधिकारी उमेश कुमार धुर्वे को एक स्मरण पत्र देते हुए कहा है कि हमने प्राईवेट स्कूलों के निरीक्षण की जानकारी मांगी थी परंतु बीस दिन बीतने के बाद भी हमें इसकी जानकारी नहीं दी गई। अब हम पांच दिन का और समय देते हैं यदि इन दिवसों में जानकारी नहीं दी गई तो शिवसेना कार्यालय के अंदर धरना देगी। इस पर डीईओ ने कहा कि हमें एक सप्ताह का समय दो हम सब बता देंगे।

प्राईवेट स्कूलों का निरीक्षण किया या नहीं हमें बताएं

पहले सौंपा था ज्ञापन

फ्लाइट छूटने पर इंडियन एयरलाइंस पर दो लाख जुर्माना

उल्लेखनीय है कि 13 जनवरी को शिवसेना के जिला पदाधिकारियों ने जिला शिक्षा अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपते हुए कहा था कि उनको प्राईवेट स्कूलों के निरीक्षण एवं निरीक्षण के बाद क्या कार्रवाई की गई इसकी पूरी जानकारी दी जाए। इसके लिए बीस दिन का समय दिया गया था। बीस दिन से अधिक समय बीतने के बाद सोमवार 6 फरवरी को शिवसेना जिलाध्यक्ष रोहित वर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ता डीईओ कार्यालय पहुंचे और स्मरण पत्र देते हुए कहा कि पांच दिन का और समय देते हैं हमें इस अवधि तक यदि जानकारी नही ंदी गई तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस मौके पर संजीव गुप्ता, विक्की सिंह, सुनील पांडेय, प्रभात केवट, रोहित तिवारी भी मौजूद रहे।

 

Back to top button