रोड शो ही करते रह गए सीएम केजरीवाल, नहीं भर पाए नामांकन

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सोमवार (20 जनवरी) को बतौर आम आदमी पार्टी उम्मीदवार नई दिल्ली सीट से नामांकन दाखिल करने के लिए घर से निकल चुके हैं। वाल्मीकि मंदिर में पूजा करने के बाद उनके रोड शो की शुरुआत हुई। 

आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल मंदिर मार्ग से कनॉट प्लेस आउटर सर्कल होते हुए रोड शो निकाल रहे हैं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को इसकी जानकारी खुद ट्विटर के माध्यम से दी थी। उन्होंने लिखा था, ‘कल मैं अपना नामांकन दाखिल करने जाऊंगा। अगर आप अपना आशीर्वाद और शुभ कामनाएं देने आएंगे तो मुझे बहुत अच्छा लगेगा।’

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रोड शो में भारी भीड़ की वजह से नामांकन दाखिल नहीं कर पाए। उन्हें तीन बजे तक नामांकन दाखिल करना था। केजरीवाल ने कहा कि अब वे कल नामांकन दाखिल करेंगे। 

यह भी पढ़ें: 70 रूपया किलो हुआ आटा, महंगाई चरम पर, इमरान ने उठाया यह बड़ा कदम…

अरविंद केजरीवाल को तीन बजे तक नॉमिनेशन दाखिल करना है।

दिल्ली में अरविंद केजरीवाल का रोड शो जारी है।

केजरीवाल के रथ पर पत्नी, बेटी, बेटा, मनीष सिसोदिया और संजय सिंह मौजूद हैं।

अरविंद केजरीवाल ने वाल्मीकि मंदिर में पूजा की।

रोड शो के दौरान अरविंद केजरीवाल के साथ उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी हैं।

आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल खुली जीप में रोड शो कर रहे हैं।

अरविंद केजरीवाल कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर भी जाएंगे।

रोड शो के लिए निकलने से पहले अरविंद केजरीवाल ने वाल्मीकि मंदिर में पूजा भी की.

अरविंद करेजरीवाल नॉमिनेशन फाइल करने के लिए अपने घर से निकल चुके हैं। उन्होंने अपनी मां का आशीर्वाद लिया। मां ने उनका मुंह मीठा कराया। केजरीवाल का परिवार भी उनके चुनाव प्रचार की कमान संभाल चुका है। उनकी पत्नी सुनीता और बेटी हर्षिता घर-घर जाकर प्रचार कर रही हैं। हर्षिता ने दिल्ली आईआईटी से पढ़ाई की है। उन्होंने चुनाव प्रचार के लिए पांच महीने की छुट्टी ले रखी है।

इससे पहले पटपटगंज विधानसभा सीट से दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया नामांकन दाखिल कर चुके हैं। कहा जा रहा है कि अरविंद केजरीवाल के नॉमिनेशन में वो भी शामिल होंगे। उनके अलावा पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता रोड-शो के दौरान साथ रहेंगे। 

Back to top button