रोज की तरह जॉगिंग पर निकली थी, लेट होने पर खोजने निकले तो मिली लाश

दरभंगा (बिहार).यहां के बहादुरपुर थाना एरिया के वाटरवेज कॉलोनी में रहने वाली सीएम साइंस कॉलेज की पार्ट वन की 20 साल की सिम्मी सलोनी की हत्या शनिवार की सुबह सिर पर गंभीर वार कर कर दी गई। सिम्मी जूनियर नेशनल बैडमिंटन के लिए सिलेक्ट भी हुई थी। उसकी लाश उसी कैम्पस में पानी टंकी के पास से बरामद की गई है। घटना स्थल पर उसकी टूटी चप्पल और उसी जगह पर खून के छींटे और धब्बे मिले हैं। चेहरे पर भी मिले चोट के निशान..
रोज की तरह जॉगिंग पर निकली थी, लेट होने पर खोजने निकले तो मिली लाश
– सिम्मी की फैमिली ने उसकी लाश पानी टंकी के कैम्पस से बरामद कर अपने मकान के सामने रखकर पुलिस को इसकी सूचना दी।
– घटना की सूचना पर बहादुरपुर थाने के इंस्पेक्टर इंचार्ज राज नारायण सिंह दल-बल के साथ पहुंचकर घटना की जानकारी ली।
– हालांकि, एसएसपी सत्य वीर सिंह भी कुछ ही देर में वहां पहुंचे और घटना का जायजा लेने के बाद पुलिस अधिकारी को हर बिन्दुओं पर जांच कर साक्ष्य जुटाने का निर्देश दिए।
सिर और चेहरे पर जख्म के निशान
– सिम्मी की हत्या किसी ठोस वस्तु से की गई है। उसके सिर, चेहरे सहित शरीर के कई जगहों पर गहरे जख्म के निशान थे।
– उसके दाहिने पांव को किसी लोहे के रॉड से तोड़ दिया गया था। उसके पांव में घुटने से नीच कई जगहों पर मांस भी निकल आया था।
– सिम्मी सलोनी उसी कैम्पस में रहने वाले वाटरवेज के हेड अकाउंटेंट अजय कुमार सिन्हा की छोटी बेटी थी। अजय कुमार सिन्हा लगभग छह सालों से समस्तीपुर में पोस्टेड हैं।
– वहीं सलोनी बैंडमिंटन की जूनियर नेशनल खिलाड़ी थी। तीन साल पूर्व उसे मैराथन दौड़ के लिए पुरस्कृत किया गया था। तत्कालीन एसएसपी मनु महाराज ने उसे पुरस्कृत किया था।
 
हत्या की एफआईआर दर्ज : एसएसपी
– एसएसपी सत्य वीर सिंह ने कहा कि मामला हत्या का है। पुलिस हत्या की एफआईआर दर्ज कर जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर और फिर कुछ विशेष जानकारियां मिलने की संभावना है।
– पुलिस कई जानकारी लेकर हत्या की घटना में कार्रवाई करने में लगी है। जल्द ही मामले का खुलासा हो जाएगा।
– पुलिस अधिकारी ने डीएमसीएच के पोस्टमार्टम अधिकारी को दुष्कर्म के भी पहलुओं पर जांच करने को लिखा है।
Back to top button