रेलवे ने दीपावली और छठ पूजा को देखते हुए नौ और स्पेशल ट्रेन चलाने का लिया अहम फैसला…

दीपावली और छठ पूजा पर आप घर जाने या आने की सोच रहे हैं और ट्रेनों का आरक्षण फुल हो चुका है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। रेलवे ने नौ स्पेशल ट्रेन की सौगात दी है, जो आपकी हम सफर बनेंगी। ये स्पेशन ट्रेनें कानपुर से भी होकर गुजरेंगी और ठहराव होगा। रेलवे इससे पहले 36 स्पेशल ट्रेनों का संचालन सेंट्रल स्टेशन से कर रहा है।

  • कानपुर से होकर जाने वाली टे्रनों में ट्रेन नंबर 82365 और 03266 पटना से आनंद विहार के बीच चलेगी। यह ट्रेन तीन से 11 नवंबर के बीच संचालित की जाएगी। यह ट्रेन पटना से गुरुवार और रविवार को चलेगी और दूसरे दिन सुबह 7:25 बजे कानपुर पहुंचेगी। आनंद विहार से वापसी में यह ट्रेन सुबह 4:20 बजे कानपुर पहुंचेगी।
  • दरभंगा से दिल्ली के बीच भी स्पेशल ट्रेन चलायी गई है। ट्रेन नंबर 82527 और 05528 चार से छह नवंबर के बीच चलेगी। यह ट्रेन दरभंगा से सोमवार को चलकर दूसरे दिन दोपहर 2:40 बजे कानपुर पहुंचेगी जबकि दिल्ली से वापसी में ट्रेन सुबह 6:45 बजे कानपुर आएगी।
  • आनंद विहार से जयनगर के बीच भी एक स्पेशल ट्रेन चलाई गई है। ट्रेन नंबर 04024 और 04041 आगामी 22 से 30 अक्टूबर के बीच चलेगी। आनंद विहार से मंगलवार को यह ट्रेन सुबह 6:40 बजे कानपुर पहुंचेगी जबकि जयनगर से बुधवार को वापसी में ट्रेन शाम 5:45 बजे कानपुर पहुंचेगी।
  • आनंद विहार से जयनगर के बीच एक और ट्रेन संचालित की जा रही है। यह ट्रेन आनंद विहार से बुधवार और जयनगर से गुरुवार को चलेगी। समय में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।
  • मुंबई सेंट्रल से लखनऊ के बीच भी एक सुविधा एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन चलायी गई है। यह ट्रेन प्रत्येक गुरुवार को मुंबई से और शुक्रवार को लखनऊ से 24-29 नवंबर के बीच चलेगी। इसके साथ ही बांद्रा से गोरखपुर टर्मिनल के बीच स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया गया है। अहमदाबाद से पटना और इंदौर से पटना के बीच भी स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा रेलवे ने की है।
Back to top button