रेप को बढ़ावा: रेप का एहसास देगी ये सेक्स डॉल, प्राइवेट पार्ट छूने पर करेगी विरोध

 

  • अमेरिकी कंपनी ट्रू कंपेनियन ने फ्रिजीड फरर्राह(Frigid Farrah) नाम का एक सेक्स रोबोट बनाय है. यह रोबोट बेहद ‘शर्मीला’ है इसलिए इसके प्राइवेट पार्ट छूने पर अपनी असहमति जाहिर करेगा.

    • रेप का एहसास देगी ये सेक्स डॉल, प्राइवेट पार्ट छूने पर करेगी विरोध

       गौरतलब है कि इस सेक्स रोबोट पर दुनिया भर में विवाद हो रहा है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस तरह की कोई भी डिवाइस रेप कल्चर को बढ़ावा देगा. क्योंकि इसमें छूने वाली की सहमती नहीं है.

      • रेप का एहसास देगी ये सेक्स डॉल, प्राइवेट पार्ट छूने पर करेगी विरोध

         गौरतलब है कि इस सेक्स रोबोट पर दुनिया भर में विवाद हो रहा है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस तरह की कोई भी डिवाइस रेप कल्चर को बढ़ावा देगा. क्योंकि इसमें छूने वाली की सहमती नहीं है.

  • रेप का एहसास देगी ये सेक्स डॉल, प्राइवेट पार्ट छूने पर करेगी विरोध

     उसे छूने पर वो चीखेगी, चिल्लाएगी. ठीक वैसे ही रिएक्ट करेगी जैसा बिना मर्जी के छूने पर कोई लड़की करती है.इस डॉल से कानून की गिरफ्त भी नहीं आ पाएंगे क्योंकि सेक्स डॉल पर कानून लागू नहीं होता.

  • रेप का एहसास देगी ये सेक्स डॉल, प्राइवेट पार्ट छूने पर करेगी विरोध

    ट्रु कम्पैनियन एरॉटिक वेबसाइट के मुताबिक, ‘रॉक्सी’ नाम की इस डॉल की प्रोग्रामिंग सेटिंग्स ऐसी है कि इसमें अलग-अलग तरह के व्यक्तित्व को देखा जा सकता है. वेबसाइट के मुताबिक एक स्टडी में यह बात सामने आई है कि 85% अडल्ट्स ने कभी अपनी यौन इच्छाओं के बारे में बात की है .

  • रेप का एहसास देगी ये सेक्स डॉल, प्राइवेट पार्ट छूने पर करेगी विरोधआपको बता दें कि सेक्स डॉल, एक ऐसा खिलौना है जिसके साथ आप अपनी यौन इच्छाएं पूरी कर सकते हैं. आप को अच्छा लगे या न लगे लेकिन दुनिया के बाजार में इनके खरीददारों की लंबी तादाद है.

    ब्रिटिश अखबार  में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, ऐसी डॉल्स को रिपेयर करने वाले शख्स स्लेड फ़ियरो ने सेक्स डॉल्स के मालिकों की मानसिकता के बारे में बताया है.

    • रेप का एहसास देगी ये सेक्स डॉल, प्राइवेट पार्ट छूने पर करेगी विरोध

      स्लेड के मुताबिक ‘मेरे पास एक व्यक्ति आया था जो यौन हिंसक था, जिसने अपनी डॉल का बुरा हाल किया हुआ था. उसके साथ इतनी बुरी तरह से संबंध बनाए गए थे कि डॉल का बायां पैर बुरी तरह से टूटा हुआ था

  • रेप का एहसास देगी ये सेक्स डॉल, प्राइवेट पार्ट छूने पर करेगी विरोध
    वहीं, द न्यूयॉर्क टाइम्स में रोबॉट के बारे में लिखते हुए द एवरीडे सेक्सिजम प्रॉजेक्ट के फाउंडर ने कहा, रेप आपकी यौन आकांक्षा नहीं है, यह एक हिंसक अपराध है और इसे किसी भी तरह से बढ़ावा नहीं दिया जाना चाहिए.

    इसके अलावा बीबीसी की रिपोर्ट में रोबोटिक्स के प्रोफ़ेसर नोएल शार्के ने कहा,”बच्चों की तरह दिखने वाले सेक्स रोबोट भी बनाए जा रहे हैं और दलील यह दी जा रही है कि इससे बच्चों के साथ होने वाले यौन अपराध रुकेंगे. लेकिन इसकी कोई गारंटी नहीं है, बल्कि इसके उल्टे नतीजे आने का डर है.’

 

Back to top button