राष्ट्रपति चुनाव: सोनिया का लंच पर बुलावा, विपक्षी दलों के पहुंचे नेता

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज 17 विपक्षी पार्टियों को लंच पर बुलाया है.  बैठक में लंच के दौरान राष्ट्रपति उम्मीदवार के नाम पर चर्चा होनी है. यह बैठक संसद परिसर की लाइब्रेरी में आयोजित की जा रही है. राष्ट्रपति उम्मीदवार के नाम के लिए पक्ष और विपक्ष अपनी रणनीति बना रहे हैं. इसी के मद्देनज़र सोनिया ने आज ये बैठक बुलाने का फैसला किया.राष्ट्रपति चुनाव: सोनिया का लंच पर बुलावा, विपक्षी दलों के पहुंचे नेता

बैठक में शामिल हुए ये 17 दल

इस बैठक में कांग्रेस, बीएसपी, आरजेडी, जेडीयू, एसपी, जेएमएम, टीएमसी, नेशनल कॉन्फ्रेंस, केरल कांग्रेस, डीएमके, एनसीपी, आरएसपी, एआईयूडीएफ, आल इंडिया मुस्लिम लीग, सीपीएम, जेडीएस, सीपीआई सहित 17 दल पहुंचे हैं.

SONIA 2

बैठक में कांग्रेस अध्य़क्ष सोनिया गांधी के अलावा उपाध्यक्ष राहुल गांधी, एनसीवी अध्यक्ष शरद पवार, बीएसपी सुप्रीमो मायावती, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव, सीपीएम के सीताराम येचुरी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, एआईयूडीएफ के नेता बदरूद्दीन अजमल, जेडीयू नेता शरद यादव, नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता अमर अब्दुल्ला, जेडीयू नेता के सी त्यागी और समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव जैसे कई बड़े नेता मौजूद है.

यह भी पढ़ें:  अमिताभ की हुई मौत की फर्जी खबर हुई वायरल, बॉलीवुड में चारो तरफ मचा हाहाकार

mayawati 01

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले से तय कार्यक्रम के चलते इस बैछक में शामिल नहीं हो रहे हैं. उनकी जगह उन्हीं की पार्टी के नेता शरद यादव प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. विपक्षी दलों की इस मुलाकात में राष्ट्रपति चुनाव के लिए संयुक्त उम्मीदवार उतारने की संभावना तलाशी जाएगी.

Back to top button