रायबरेली में प्रियंका और राहुल का मोदी पर हमला, बोले-अब ‘दिलवाले’ नहीं रहे मोदी


प्रियंका गांधी ने शुक्रवार को राहुल गांधी के साथ चुनाव मैदान पर उतरकर कयासों पर विराम दिया। चर्चा यह भी है कि केंद्रीय मंत्री और लोकसभा चुनाव में अमेठी से राहुल के खिलाफ लड़ने वाली स्मृति ईरानी के प्रियंका पर किए गए सियासी हमले भी इस फैसले की एक वजह हैं। स्मृति ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के चुनावी मंचों से कहा था कि प्रियंका चुनाव प्रचार के लिए बाहर नहीं निकल रही हैं।
राहुल ने कहा प्रधानमंत्री यूपी में बीजेपी की सरकार आने के बाद किसानों का कर्जा माफ करने की बात कह रहे हैं, आप अपने कैबिनेट मीटिंग कीजिए और कर्ज माफ कर दीजिए। आप तो 15 मिनट में ही कर्जा माफ कर सकते हैं। किस प्रकार की सौदेबाजी कर रहे हैं? बिहार में भी मोदी ने ऐसा ही कहा था कि बिहार में सरकार बनते ही स्पेशल पैकेज मिलेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जहां भी जाते हैं कुछ न कुछ वादा करके आ जाते हैं। लोकसभा चुनाव में भी उन्होंने शाहरुख खान की फिल्म दिलवाले दुल्हिनयां ले जाएंगे की तरह वादा किया था कि अच्छे दिन आएंगे।
उन्होंने कहा, मोदी जी मेक इन इंडिया की बात करते हैं लेकिन फोन मेड इन चाइना इस्तेमाल हो रहे हैं। प्रधानमंत्री पूरा का पूरा पैसा 50 परिवारों को देता है। अखिलेश और हमारी सरकार आएगी तो हम बाराबंकी का पेपरमिंट, इलाहाबाद का अमरूद, लखनऊ का आम, अमेठी का आम इन सबके लिए पैसा आपको देंगे 50 परिवारों को नहीं। मोदी गरीबों को नहीं विजय माल्या जैसे चोर को पैसे देते हैं।