अयोध्या पर फैसलाः 14 साल लग गए रामजन्म भूमि आतंकी हमले का फैसला आने में…!!!!

रामजन्म भूमि पर आतंकी हमले की साजिश में अभियुक्तों पर दर्ज मुकदमे में अदालत का फैसला आने में करीब 14 साल लग गए। घटना पांच जुलाई 2005 को हुई थी। 

जांच के  बाद पुलिस ने आरोपपत्र दाखिल किया, जिस पर जिला अदालत फैजाबाद ने पांचों अभियुक्तों पर 19 अक्तूबर 2006 को आरोप तय कर दिए थे। 

हाईकोर्ट ने आठ दिसंबर 2006 को मुकदमा फैजाबाद से इलाहाबाद जिला अदालत भेजने का आदेश दिया। पांचों अभियुक्तों को भी नैनी सेंट्रल जेल लाया गया। 

तब से अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सीताराम निगम, विकार अहमद अंसारी, बीएम गुप्ता, अतुल कुमार गुप्ता, प्रेमनाथ, सुरेंद्र सिंह और दिनेश चंद्र ने सुनवाई की।

Back to top button