महिलाओं के लिए खुशखबरी, महीने के उन दिनों में सरकार की तरफ से मिलेगी यह सुविधा

periods-pain-568f49a4af3c3_lअजमेर.

महिलाओं को हाईजीन सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए अजमेर में 50 स्थानों पर सेनेट्री नेपकीन वैण्डिंग मशीन लगायी जाएगी। इन मशीनों पर मात्रा दस रूपए डालकर सेनेट्री नेपकीन प्राप्त किए जा सकेंगे।

कलक्टर गौरव गोयल ने बताया कि सीएसआर के अन्तर्गत विभिन्न कम्पनियों द्वारा जिले के महाविद्यालयों, सीनियर बालिका विद्यालयों, रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड तथा बड़े अस्पतालों में 50 स्थानों पर ऑटोमेटिक सेनेट्री वैण्डिंग मशीने लगायी जाएगी।

 इस मशीन में निर्धारित शुल्क के रूपए डालने पर हैप्पी डे हाईजीन सेनेट्री नेपकीन उपलब्ध करवाया जाएगा। एटीएम मशीन की तरह दिखने वाली इस मशीन के पास ही एक अन्य इन्सेनीरेशन मशीन भी लगी होगी। 

इस मशीन में उपयोग में लिए गए सेनेट्री नेपकीन का निस्तारण किया जाएगा। राज्य में महिलाओं को इस तरह की सुविधा प्रदान करने वाला यह पहला जिला होगा इससे पूर्व लुधियाना में इस तरह के प्रयास किए गए है।

 
 
 
Back to top button