रसोईघर में मौजूद इन चीज़ों के इस्तेमाल से पाएं खूबसूरत और जवां त्वचा

खूबसूरती को लंबे समय तक बरकरार रखने के लिए उसकी केयर बहुत ही जरूरी है। लेकिन इसके लिए हर बार पॉर्लर जाना ही एकमात्र सॉल्यूशन नहीं। किचन में मौजूद महज कुछ चीज़ों के इस्तेमाल से भी आप बिना किसी साइड इफेक्ट के पा सकती हैं लॉन्ग लॉस्टिंग ब्यूटी। तो एक नज़र डालते हैं इन घरेलू ब्यूटी ट्रीटमेंट्स पर।रसोईघर में मौजूद इन चीज़ों के इस्तेमाल से पाएं खूबसूरत और जवां त्वचा

कोको मास्क

कोको पाउडर+दूध

कोको पाउडर और मिल्क मास्क, चेहरे की सारी झुर्रियों को मिटा देने वाला फेस पैक है। इसे एक्सफोलिएटिंग मास्क भी कहते हैं। यह चेहरे को ताज़गी और यंगर लुक देता है।

सामग्री

1 टीस्पून कोको पाडडर

3 टेबलस्पून दूध

स्टेप 1: एक बाउल में दोनों चीज़ों को अच्छी तरह मिलाएं।

स्टेप 2: इस फेस मास्क को 5-10 मिनट तक चेहरे पर लगा कर छोड़ दें।

स्टेप 3: मास्क के सूख जाने पर ही चेहरा धोएं।

स्टेप 4: टॉवल से हलके हाथों से चेहरा पोछें। इससे चेहरा निखरने के साथ ही झुर्रियों को भी दूर करेगा।

बनाना मास्क

बनाना+मलाई

केला पूरी तरह से एंटी-एजिंग गुणों से भरपूर होता है। साथ ही इसमें विटमिन ए और ई भी मौज़ूद होता है। इससे बेहतरीन एंटी-एजिंग मास्क तैयार किया जा सकता है।

सामग्री

1 मैश किया हुआ केला

1 टेबलस्पून मलाई

1 टीस्पून शहद

स्टेप 1: एक बोल में तीनों को अच्छी तरह मिलाएं।

स्टेप 2: चेहरा धोकर इसे लगाएं।

स्टेप 3: इस मास्क को 30 मिनट लगा रहने के बाद पानी से सा$फ कर लें।

स्टेप 4: इससे त्वचा रिंकल-फ्री, जवां और आकर्षक नज़र आएगी।

स्ट्रॉबेरी मास्क

रिंकल फ्री, यंग और एनर्जेटिक दिखना चाहती हैं तो स्ट्रॉबेरी मास्क का इस्तेमाल ज़रूर करें। इसमें एग योक को भी शामिल कर त्वचा को बनाएं खिला-खिला और निखरा हुआ।

सामग्री

10-12 स्ट्रॉबेरीज़

1 एग योक

स्टेप 1: स्ट्रॉबेरी का पेस्ट बना कर इसमें एग योक डालकर अच्छी तरह मिलाएं।

स्टेप 2: इसे फेस पर 15 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं।

स्टेप 3: 10 मिनट बाद धो लें।

स्टेप 4: इससे स्किन टाइट हो जाएगी और त्वचा यंग नज़र आएगी।

Back to top button