यूपी में सारे रिकॉर्ड ध्‍वस्‍त, एक दिन में मिले 1155 नये कोरोना संक्रमित

-24 घंटों में 12 की मृत्‍यु भी, सर्वाधिक मरीज गाजियाबाद में 182 व गौतम बुद्ध नगर में 118 मिले

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो

लखनऊ। वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमण ने उत्‍तर प्रदेश में आज सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये। एक दिन में पाये जाने वाले नये संक्रमित मरीजों का आंकड़ा आज 1000 को तेजी से पार करता हुआ 1155 पहुंच गया,  जबकि इन 24 घंटों में 12 लोगों की मौत हुई है। इस तरह से अब तक संक्रमित होकर मरने वालों की संख्‍या 785 हो गयी है, जबकि कुल संक्रमित हुए मरीजों का आंकड़ा 27724 हो गया है।

संक्रामक रोग विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 4 जुलाई अपरान्‍ह 3 बजे से 5 जुलाई अपरान्‍ह 3 बजे तक 24 घंटों में जिन 12 लोगों की मौत हुई है उनमें कानपुर नगर में तीन, मथुरा में दो, इटावा में दो तथा लखनऊ, सहारनपुर, फिरोजाबाद, प्रतापगढ़ व झांसी में एक-एक व्यक्ति की मौत का समाचार है। इसी प्रकार इस अवधि में नए मिले रोगियों में सर्वाधिक गाजियाबाद के 182 और गौतम बुद्ध नगर के 118 लोग शामिल हैं, इसके अतिरिक्त मेरठ में 32, कानपुर नगर में 48, लखनऊ में 82, आगरा में 17, सहारनपुर में 10, फिरोजाबाद में एक, मुरादाबाद में 11, वाराणसी में 38, रामपुर में दो, जौनपुर में 33, बस्ती में एक, बाराबंकी में दो, अलीगढ़ में 17, हापुड़ में 25, बुलंदशहर में 37, सिद्धार्थनगर में नौ, अयोध्या में चार, गाजीपुर में 6, अमेठी में 6, आजमगढ़ में 19, बिजनौर में 12, प्रयागराज में 53, संभल में एक, बहराइच में 5, संत कबीर नगर में 14, प्रतापगढ़ में तीन, मथुरा में 43, सुल्तानपुर में सात, गोरखपुर में 19, मुजफ्फरनगर में दो, देवरिया में छह, रायबरेली में चार, लखीमपुर खीरी में 9, गोंडा में 3, अमरोहा में एक, अंबेडकरनगर में एक, बरेली में 23, इटावा में चार, हरदोई में 2, महाराजगंज में 9, फतेहपुर में चार, कौशाबी में चार, कन्नौज में एक, पीलीभीत में 7, शामली में चार, बलिया में 16, जालौन में दो, सीतापुर में 1, बदायूं में चार, बलरामपुर में 3, भदोही में नौ, झांसी में 13, मिर्जापुर में 26, फर्रुखाबाद में 3, उन्‍नाव में 22, बागपत में 25, औरैया में दो,, श्रावस्‍ती में चार, एटा में चार, बांदा में तीन, हाथरस में एक, मऊ में 13, चंदौली में सात, शाहजहांपुर में तीन, कासगंज में 34, कुशीनगर में सात, सोनभद्र में आठ, हमीरपुर में एक और ललितपुर में 3 मरीज पाए गए हैं। इस अवधि में 607 और मरीजों को स्‍वस्‍थ होने के बाद अस्‍पतालों से डिस्‍चार्ज किया गया,  इस प्रकार अब तक ठीक होने वालों की संख्‍या 18761 हो गयी है, जबकि अगर एक्टिव केस की बात करें तो वर्तमान में 8161 लोगों का इलाज चल रहा है।

Back to top button