यूपी में फिल्मो को बढ़ावा देने के लिये योगी सरकार ने उठाया बड़ा ये कदम

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश में फिल्म निर्माण को बढ़ावा देने के लिये आगामी फरवरी में फिल्म बाजार का आयोजित करने का निर्णय लिया है। फिल्म बन्धु के अध्यक्ष एवं सूचना विभाग के प्रमुख सचिव अवनीश अवस्थी ने आज यहां बताया कि राज्य सरकार उत्तर प्रदेश को सांस्कृतिक गतिविधियों के केन्द्र के रूप में विकसित करने का कार्य कर रही है।यूपी में फिल्मो को बढ़ावा देने के लिये योगी सरकार ने उठाया बड़ा ये कदम

प्रदेश में फिल्मों के निर्माण को बढ़ावा दिया जा रहा है। प्रदेश में फिल्म निर्माण और बाजार की अपार सम्भावनाएं हैं। उन्होने बताया कि आगामी फरवरी के तृतीय सप्ताह में लखनऊ में फिल्म बाजार का आयोजन किया जायेगा।

ये भी पढ़ें: श्रद्धा कपूर नें फिल्मों में आने के लिए किया ताबड़तोड़ संघर्ष, पढ़े पूरी खबर

उन्होने बताया कि गोवा में आयोजित फिल्म बाजार में प्रदेश के फिल्म बन्धु पेवेलियन का लगभग 1000 से अधिक फिल्म निर्माताओं, निर्देशकों तथा लेखकों ने अवलोकन किया। फिल्म बाजार के नॉलेज सिरीज को देश-विदेश के फिल्म निर्माताओं, निर्देशकों एवं लेखकों ने सम्बोधित किया।

Back to top button