सपा-कांग्रेस के महागठबंधन पर इस बड़े नेता ने लगाया विराम

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने यूपी चुनाव से पहले कांग्रेस और सपा के बीच चल रहे महागठबंधन की बातों का खंडन किया है। आजाद ने कहा कि ये गलत अफवाहें हैं, जनता को इस पर ध्यान नहीं देना चाहिए। पिछले कई दिनों से राजनीति के गलियारे में इस बात की चर्चा हो रही है कि यूपी चुनाव से पहले सपा, कांग्रेस और रालोद के बीच महागठबंधन होगा।

पासपोर्ट बनवाने के नियमों में बड़ा बदलाव, विदेश मंत्रालय ने प्रक्रिया को बनाया आसान

सीएम अखिलेश यादव भी कांग्रेस से हाथ मिलाने के संकेत कई बार दे चुके हैं। सीएम अखिलेश ने तो यहां तक कह दिया है कि यदि कांग्रेस साथ आती है तो सपा 300 से ज्यादा सीटें जीतेगी। 

गुलाम नबी आजाद के बयान से पहले यह लगभग तय माना जा रहा था कि यूपी चुनाव से पहले सपा, कांग्रेस और रालोद महागठबंधन के लिए बिल्कुल तैयार हैं। बताया ये भी जा रहा है कि यदि महागठबंधन होता है तो अखिलेश यादव ही सीएम पद के उम्मीदवार होंगे।

सूत्रों की मानें तो, महागठबंधन को लेकर सीटों को बंटवारा भी हो चुका था।सूत्रों के मुताबिक, 403 सीटों में से 78 सीट पर कांग्रेस और 22 सीट पर आरएलडी अपने उम्मीदवार उतारने के लिए तैयार है।

Back to top button