यूपी में स्वच्छता, कुपोषित बच्चों की डाइट, आंगनबाड़ी आदि समस्याओ के साथ मिलकर लड़ना चाहते हैं बिल गेट्स

लखनऊ में शुक्रवार सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स ने अपनी टीम के साथ मुलाकात की। बिल गेट्स ने आंगनबाड़ी केंद्रों को सुदृढ़ किए जाने पर इच्छा जताई ताकि यूपी सरकार के साथ मिलकर कुपोषित बच्चों की डाइट पर ध्यान दिया जा सका।

यूपी में स्वच्छता, कुपोषित बच्चों की डाइट, आंगनबाड़ी आदि समस्याओ के साथ मिलकर लड़ना चाहते हैं बिल गेट्सगेट्स ने कहा कि गेट्स फाउंडेशन स्वच्छता पर कई प्रदेशों में बहुत अच्छा काम कर रही है। हम चाहते हैं कि यूपी में भी हम सीवर वेस्ट मैनेजमेंट पर काम करें और नदियों को स्वच्छ रख सकें। गेट्स ने कहा कि टीबी जैसी जानलेवा बीमारी पर हम बहुत बढ़िया काम कर रहे हैं। उम्मीद करते हैं कि यूपी में आने वाले समय में इस पर शोध करें।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि यूपी के पूर्वांचल में पांच करोड़ की आबादी एईएस सिंड्रोम से प्रभावित होती है। इसलिए हम चाहते हैं कि आप इस बीमारी से निपटने के लिए जूरूरी टीकाकरण में हमारी करें।

 
Back to top button