यूपी के कई जिलों में महसूस हुए भूकंप के झटके, बाहर निकले डरे-सहमे लोग

लखनऊ। यूपी के कई जिलों में रविवार को भूकंप के झटके महसूस हुए है। ये झटके हापुड़, शामली, मेरठ, गोरखपुर, लखनऊ, मुजफ्फरनगर में महसूस किए गए। झटकों का अहसास होते ही लोग अपने घर से बाहर निकल आए।
ये भी पढ़े :-दरोगा पर महिला सिपाहियों को प्रताडि़त करने का लगा आरोप, वीडियो वायरल 
सभी अपनों को फोन करके हाल लेने में जुट गए। हमारी धरती चार परतों इनर कोर, आउटर कोर, मैनटल और क्रस्ट से बनी हुई है। क्रस्ट और ऊपरी मैनटल को लिथोस्फेयर कहते हैं। ये लगभग 50 किलोमीटर की मोटी परत होती है, जो कई वर्गों में बंटी हुई है। इसे टैकटोनिक प्लेट्स कहा जाता है। जब ये टैकटोनिक प्लेट्स अपनी जगह से अक्सर हिलती रहती हैं, लेकिन जब ये बहुत ज्यादा हिल जाती हैं, तो भूकंप आ जाता है।
ये भी पढ़े :-भाजपा विधायक के विवादित बयान पर सतीश चंद्र मिश्रा ने बोली ये बात 
ये प्लेट्स क्षैतिज और ऊध्र्वाधर, दोनों ही तरह से अपनी जगह से हिल सकती हैं। इसके बाद वे अपनी जगह तलाशती हैं और ऐसे में एक प्लेट दूसरी के नीचे आ जाती है। झटकों से घरों में मौजूद सामान तेजी से हिलने लगा। चारों तरफ कोलाहल मच गया। विशेषज्ञों के अनुसार भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर कम से कम 7.7 बताई गई है। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के हिंदकुश में था।

Back to top button