अब युवाओं को 2500 रुपये देगी योगी सरकार, ला रही हैं ये बड़ी स्कीम..

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को गोरखपुर विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित वृहद रोजगार मेला और नियुक्ति पत्र समारोह को संबोधित करते हुए रोजगार को लेकर प्रदेश सरकार की एक बड़ी स्कीम का ऐलान किया। उन्होंने बताया कि इस वर्ष सरकार की ओर से एक इंटर्नशिप स्कीम शुरू की जा रही है, जिसके तहत युवाओं को उनकी शिक्षा के मुताबिक विभिन्न संस्थाओं और उद्योगों से जोड़ा जाएगा। छह महीने या फिर साल भर की इंटर्नशिप करने वाले हर युवा को मानदेय के तौर 2500 रुपये दिया जाएगा। इसमें से 1500 रुपये केंद्र सरकार और 1000 रुपये प्रदेश सरकार वहन करेगी। इंटर्नशिप पूरी होने के बाद युवाओं के प्लेसमेंट का इंतजाम भी सरकार की ओर से किया जाएगा। इसके लिए एक एचआर सेल भी बनाई जाएगी।

आयातक ही नहीं रहेगा बल्कि निर्यातक भी बनेगा यूपी

इस मंत्री ने सीएम योगी की मांग, बोलें- भारत में भी लगे बुर्का पर बैन

लखनऊ में आयोजित डिफेंस एक्सपो की चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इसमें 70 देशों के रक्षामंत्री, विदेश मंत्री और डिफेंस चीफ के शामिल होने से यह तय हो गया है कि आने वाले समय में रक्षा क्षेत्र में आयातक ही नहीं रहेगा बल्कि निर्यातक भी बनेगा। इसका केंद्र उत्तर प्रदेश बनेगा। उन्होंने बताया कि डिफेंस कॉरिडोर में निवेश के लिए देश-विदेश की विभिन्न कंपनियों से करार किया गया है। इससे करीब 50 करोड़ का निवेश आएगा और पांच लाख युवाओं को नौकरी और रोजगार प्राप्त होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं की ऊर्जा और प्रतिभा को केंद्र और प्रदेश की सरकारें बखूबी जानती हैं। हर युवा को उसके विशेषज्ञता क्षेत्र व क्षमता के मुताबिक रोजगार मिले, इसके लिए नए-नए कार्यक्रमों की श्रृंखला शुरू की गई है, जिसका लाभ उन्हें मिल रहा है।

Back to top button