यात्रीगण कृपया ध्यान दें!  25 से अधिक ट्रेनों के रूट में हुआ बदलाव, यहाँ देखें पूरी डिटेल

ऐशबाग-मानकनगर के बीच नई लाइन बनने के बाद पूर्वोत्तर रेलवे की गोरखपुर एलटीटी, उत्सर्ग, ओखा एक्सप्रेस समेत 25 से अधिक ट्रेनों के रूट बदल दिए गए हैं। अब ये ट्रेनें लखनऊ जंक्शन नहीं जाएंगी बल्कि बादशाहनगर, ऐशबाग-मानकनगर होकर जाएंगी।यात्रीगण कृपया ध्यान दें!  25 से अधिक ट्रेनों के रूट में हुआ बदलाव, यहाँ देखें पूरी डिटेल12 नवंबर से
– 19039 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस कानपुर सेन्ट्रल-मानकनगर-लखनऊ जंक्शन के बजाए परिवर्तित मार्ग कानपुर सेन्ट्रल, मानकनगर होकर ऐशबाग से सुबह 6.40 बजे, लखनऊ सिटी से सुबह 6.54 बादशाहनगर से सुबह 7.20 बजे, गोमतीनगर से 7.40 बजे छूटकर मल्हौर, बाराबंकी होकर जायेगी ।

13 नवंबर से
-15114 छपरा-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस को लखनऊ जंक्शन की जगह बादशाहनगर से सुबह 7.18 बजे चलाया जाएगा।

-18192 फर्रूखाबाद-छपरा उत्सर्ग एक्सप्रेस कानपुर सेन्ट्रल-मानक नगर-लखनऊ जंक्शन के बजाए परिवर्तित मार्ग कानपुर सेन्ट्रल से मानक नगर होकर ऐशबाग से शाम 6.35 बजे, लखनऊ सिटी से 6.54 बजे, बादशाहनगर से शाम 7.25 बजे मल्हौर, बाराबंकी होकर जायेगी।

-12542 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस कानपुर सेन्ट्रल-मानक नगर-लखनऊ जंक्शन परिवर्तित मार्ग कानपुर सेन्ट्रल, मानक नगर होकर ऐशबाग से दोपहर 11.42 बजे, बादशाहनगर से दोपहर 12.02 बजे छूटकर मल्हौर, बाराबंकी होकर जायेगी ।

13 नवंबर से
-19037 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस कानपुर सेन्ट्रल-मानक नगर-लखनऊ जंक्शन के बजाए परिवर्तित मार्ग कानपुर सेन्ट्रल, मानकनगर होकर ऐशबाग से सुबह 6.40 बजे, लखनऊ सिटी से सुबह 6.54 बादशाहनगर से सुबह 7.20 बजे, गोमतीनगर से 7.40 बजे छूटकर मल्हौर, बाराबंकी होकर जायेगी ।

-.12541 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट एक्सप्रेस बाराबंकी-मल्हौर-लखनऊ जंक्शन के बजाए मल्हौर, बादशाहनगर से रात्र 3.00 बजे, ऐशबाग से रात 3.53 बजे चलकर मानक नगर होते हुए कानपुर सेण्ट्रल जायेगी ।

-.15101 छपरा-छत्रपति शिवाजी टर्मिनस मुम्बई एक्सप्रेस बाराबंकी-मल्हौर-लखनऊ जंक्शन बजाए परिवर्तित मार्ग मल्हौर से सुबह 5.30 बजे बादशाहनगर, ऐशबाग से सुबह 6.25 बजे चलकर मानक नगर, कानपुर सेण्ट्रल होकर जायेगी ।

-.18191 छपरा-फर्रुखाबाद उत्सर्ग एक्सप्रेस बाराबंकी-मल्हौर-लखनऊ जंक्शन के बजाए परिवर्तित मार्ग मल्हौर होकर बादशाहनगर से सुबह 6.49 बजे, लखनऊ सिटी से सुबह 7.12 बजे, ऐशबाग से 7.45 बजे छूटकर मानक नगर, कानपुर सेण्ट्रल होकर जायेगी ।

14 से बदलेगा इनका रूट
. 12589 गोरखपुर-सिकन्दराबाद एक्सप्रेस बाराबंकी-मल्हौर-लखनऊ जंक्शन के बजाए परिवर्तित मार्ग मल्हौर होकर बादशाहनगर से सुबह 11.04 बजे, ऐशबाग से सुबह 11.50 बजे मानक नगर, कानपुर सेन्ट्रल होकर जायेगी ।

.22531 छपरा-मथुरा एक्सप्रेस बाराबंकी-मल्हौर-लखनऊ जंक्शन के बजाए परिवर्तित मार्ग मल्हौर होकर बादशाहनगर से दोपहर 12.57 बजे, ऐशबाग से दोपहर 13.43 बजे मानकनगर, कानपुर सेन्ट्रल जायेगी ।

-19038 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस बाराबंकी-मल्हौर-लखनऊ जंक्शन के बजाए परिवर्तित मार्ग मल्हौर होकर गोमतीनगर से शाम 7.06 बजे, बादशाहनगर से शाम 7.22 बजे, लखनऊ सिटी 8.02 बजे, ऐशबाग से रात 8.50 बजे मानक नगर, कानपुर सेन्ट्रल जायेगी।

14 से बदलेगा रूट
-19040 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस बाराबंकी-मल्हौर-लखनऊ जंक्शन के बजाए परिवर्तित मार्ग मल्हौर होकर गोमतीनगर से शाम 7.06 बजेए बादशाहनगर से शाम 7.22 बजे, लखनऊ सिटी 8.02 बजे, ऐशबाग से रात 8.50 बजे मानक नगर, कानपुर सेन्ट्रल जायेगी।

-22532 मथुरा-छपरा एक्सप्रेस कानपुर सेन्ट्रल-मानक नगर-लखनऊ जंक्शन के बजाए परिवर्तित मार्ग कानपुर सेन्ट्रल, मानक नगर होकर ऐशबाग से सुबह 7.32 बजे, बादशाहनगर 7.58 बजे छूटकर मल्हौर, बाराबंकी होकर जायेगी ।

15 से बदलेगा इनका रूट
-15045 गोरखपुर-ओखा एक्सप्रेस बाराबंकी-मल्हौर-लखनऊ जंक्शन के बजाए बादशाहनगर से सुबह 9.38 बजे, ऐशबाग से सुबह 10.30 बजे मानक नगर, कानपुर जाएगी।

-12511 गोरखपुर-त्रिवेन्द्रम् से.ट्रल एक्सप्रेस बाराबंकी-मल्हौर-लखनऊ जंक्शन के बजाए मल्हौर होकर बादशाहनगर से सुबह 11.04 बजे, ऐशबाग से सुबह 11.50 बजे मानक नगर, कानपुर सेन्ट्रल जायेगी।

-15016 यशवन्तपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस कानपुर सेन्ट्रल-मानक नगर-लखनऊ जंक्शन के बजाए परिवर्तित मार्ग कानपुर सेन्ट्रल, मानक नगर होकर ऐशबाग से सुबह 7.55 बजेए बादशाहनगर से सुबह 8.28 बजे छूटकर मल्हौर, बाराबंकी होकर जायेगी ।

17 से बदलेगा रूट
-12591 गोरखपुर-यशवन्तपुर एक्सप्रेस बाराबंकी-मल्हौर-लखनऊ जंक्शन के बजाए परिवर्तित मार्ग मल्हौर होकर बादशाहनगर से सुबह 11.04 बजे, ऐशबाग से 11.50 बजे मानक नगर, कानपुर सेन्ट्रल जायेगी ।

18 को बदलेगा रूट
– ट्रेन 15046 ओखा-गोरखपुर एक्सप्रेस कानपुर सेन्ट्रल-मानकनगर-लखनऊ जंक्शन के बजाए परिवर्तित मार्ग कानपुर सेन्ट्रल, मानक नगर होकर ऐशबाग से दोपहर 1.52 बजे, बादशाहनगर से दोपहर 2.30 बजे मल्हौर, बाराबंकी होकर जायेगी।

– 12512 तिरूअनन्तपुरम् से.ट्रल-गोरखपुर एक्सप्रेस 13 नवम्बर से तिरूअनन्तपुरम सेण्ट्रल से अपने निर्धारित मार्ग कानपुर सेन्ट्रल-मानक नगर-लखनऊ जंक्शन के बजाए परिवर्तित मार्ग कानपुर सेन्ट्रल, मानक नगर होकर ऐशबाग से सुबह 10.03 बजे, बादशाहनगर से सुबह 10.26 बजे मल्हौर, बाराबंकी होकर जायेगी

19 से बदलेगा रूट
-12521 बरौनी-एर्नाकुलम एक्सप्रेस बाराबंकी-मल्हौर-लखनऊ जंक्शन के बजाए परिवर्तित मार्ग मल्हौर होकर बादशाहनगर से सुबह 11.04 बजे, ऐशबाग से सुबह 11.50 बजे मानक नगर, कानपुर सेन्ट्रल जायेगी ।
-15015 गोरखपुर-यशवन्तपुर एक्सप्रेस बाराबंकी-मल्हौर-लखनऊ जंक्शन के बजाए परिवर्तित मार्ग मल्हौर होकर बादशाहनगर से सुबह 11.04 बजे, ऐशबाग से सुबह 11.50 बजे मानक नगर, कानपुर सेन्ट्रल जायेगी ।

Back to top button