मोदी सरकार ने RBI के फैसले का किया स्वागत, कह दी ये बड़ी बात

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा ब्याज दरों में बदलाव नहीं किए जाने के फैसले का स्वागत किया है, लेकिन मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) के विकास अनुमानों से असहमति जताई।

सरकार का कहना है कि आर्थिक विकास दर एमपीसी के 7.4 फीसदी के अनुमान से अधिक रहेगी।
आर्थिक मामलों के सचिव सुभाष चंद्र गर्ग ने ट्वीट किया, “सरकार एमपीसी के बयान और ब्याज दरों को यथावत रखे जाने का स्वागत करती है। सरकार का महंगाई दर को लेकर आकलन एमपीसी के आकलन के अनुरूप है। हमारा विश्वास है कि विकास दर एमपीसी के अनुमान से कहीं अधिक रहेगी।”
यह भी पढ़ेंः रूस से हीरा आयात बढ़ाने तंत्र की जरूरत : प्रभु
उनकी यह टिप्पणी आरबीआई द्वारा शुक्रवार को चौथी द्विमासिक मौद्रिक नीति बैठक में प्रमुख ब्याज दरों में बदलाव नहीं किए जाने के फैसले के बाद आई है।
आरबीआई ने रेपो दर को 6.2 फीसदी, जबकि रिवर्स रेपो दर को 6.25 फीसदी पर बरकरार रखा है।
The post मोदी सरकार ने RBI के फैसले का किया स्वागत, कह दी ये बड़ी बात appeared first on Live Today | Live Online News & Views.

Back to top button