मोदी ने बनाई बम्पर योजना, पूरा देश हुआ गदगद, अब सभी को मिलेगा घर, गाड़ी और एसी

जब यूपी मे योगी एक्शन में हैं तो भला पीएम मोदी भी कहां पीछे रहने वाले हैं। उन्होंने अगले 15 साल में एक ऐसे भारत का सपना देखा हैं जहां इस इंसान के पास अपनी गाड़ी, बंगला और एसी होगा।नी‍ति‍ आयोग की योजना अगर जमीन पर उतर गई तो साल 2032 तक देश के सभी नागरिकों को घर, गाड़ी और एसी मिल जाएगी। सरकार के थिंक टैंक नीति आयोग की योजना है कि अगले 15 साल यानि 2032 तक देश के सभी नागरिकों को शौचालय, दोपहिया या कार, बिजली, एयर कंडीशनर और डिजिटल कनेक्टिविटी के साथ जोड़ दिया जाएगा।

बड़ी ख़बर: बाल-बाल बचे पीएम मोदी, इस अधिकारी ने नही किया होता एनकाउंटर तो जिंदा नहीं होते आज पीएम…

रविवार को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में मुख्यमंत्रियों की मौजूदगी में नीति आयोग के उपाध्यक्ष अरविंद पनगढ़ि‍या 2031-32 नाम से एक रिपोर्ट पेश की है। इस विजन डॉक्‍यूमेंट में साक्षर समाज और सभी के लिए स्‍वास्‍थ्‍य सेवा की योजना बनाई गई है। इसमें और अधिक बड़ा सड़क नेटवर्क, रेलवे, जलमार्ग तथा एयर कनेक्टिविटी की योजना बनाई गई है।

यह अनुमान लगाया गया है कि 2015-16 में 1.06 लाख रूपये प्रति व्यक्ति आय से 2031-32 में प्रति व्यक्ति आय 3 गुना बढ़कर 3.14 लाख हो जाएगी। इसके अलावा, इस विजन में ये भी कहा गया है कि 2015-16 में 137 लाख करोड़ रुपये के स्तर से देश का सकल घरेलू उत्पाद या अर्थव्यवस्था 2031-32 में 46.9 लाख करोड़ रुपये हो जाएगा।

विजन में कहा गया है कि केंद्रीय और राज्य के खर्च में 2031-32 में 92 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी होगी जो कि 2015-16 में 38 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 130 लाख करोड़ रुपये हो जाएगी।

 

Back to top button