मुहांसो को खत्म करने के लिए घर में बनाये क्लींजर

मुहांसो की समस्या से हर कोई कभी न कभी गुजरता है, किसी को यह थोड़े दिन सताती है तो किसी के लिए गंभीर समस्या बन जाती है. मुहांसो की समस्या से निपटने के लिए बाजार में कई तरह की क्रीम, लोशन और फेश वॉश मौजूद है. मगर इसका असर अधिक या लम्बे समय तक नहीं होता है.

मुहांसो को खत्म करने के लिए घर में बनाये क्लींजर

अगर मुहांसो की समस्या आपको परेशान कर रही है तो इससे छुटकारा पाने के लिए दवाओं की बजाय घरेलू नुस्खों का प्रयोग अधिक फायदेमंद होता है. घरेलू नुस्खे कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं होता. मुहांसो से निजात पाने घर में क्लींजर का इस्तेमाल कर सकते है. मुहांसो के लिए अनानास का गुदा बहुत ही लाभकारी होता है.

ये भी पढ़े: प्रेग्नेंसी के दौरान सूजन की समस्या पर ये उपाय करे

अनानास के गूदे को अपने चेहरे पर 3-5 तक रगड़े, इसकी स्किन मुलायम होगी. इसके साथ ही दूध और शहद का प्रयोग भी मुहांसो के लिए फायदेमंद होता है. इसे इस्तेमाल करने के लिए चेहरे पर दूध और शहद मिला कर लगाए. मुहांसे को हटाने के लिए शहद और नींबू मिला कर लगा सकते है. ओटमील और दूध भी फायदेमंद होता है. ओटमील को दूध के साथ मिलाकर मुहांसो के दाग पर लगाए, इससे स्किन मुलायम होगी.

Back to top button