मुंबई में कपड़ा फैक्टरी में आग, राहत बचाव कार्य जारी

मुंबई में आग लगने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। सोमवार सुबह भिवंडी में एक कपड़ा फैक्टरी में आग लग गयी, आग बुझाने के लिए मौके पर अग्निशमन गाडिय़ा पहुंच चुकी है, राहत बचाव कार्य जारी है।मुंबई में कपड़ा फैक्टरी में आग, राहत बचाव कार्य जारीगौरतलब है कि मुंबई में आगजनी की घटनायें लगातार हो रही है अभी 28 दिसंबर को भी महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के चेंबूर इलाके की एक बहुमंजिला इमारत में भीषण आग लग गई थी। आग में झुलसने के कारण चार बुजुर्गों समेत पांच लोगों की मौत हो गई थी और दो अन्य झुलस गए थे।

फायर ब्रिगेड के मुताबिक उसे शाम करीब सवा सात बजे 16 मंजिला इमारत की 10वीं मंजिल पर आग लगने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की पांच गाडि़यों और एंबुलेंस को मौके पर भेजा गया। इमारत में फंसे लोगों को निकालने में राहत एवं बचाव दल को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी थी। 

Back to top button