मात्र 2599 रुपये में लांच हुआ Honor का बैंड-4, पर्सनल फिटनेस ट्रेनर की तरह करेगा काम

चीनी स्मार्टफोन ब्रांड ऑनर (Honor) ने सोमवार को नया बैंड-4 भारतीय बाजार में 2,599 रुपये में लांच किया, जो अमेजन डॉट इन पर 18 दिसंबर से उपलब्ध होगा. कंपनी ने एक बयान में कहा कि बैंड 4 ‘रियल टाइम हार्ट रेट डिटेक्सन’ और हुआवेई के ‘ट्रस्लीप’ मॉनिटरिंग टेक्नोलॉजी से लैस है और पर्सनल फिटनेस ट्रेनर की तरह काम करता है और स्वास्थ्य और उससे जुड़ी गतिविधियों की निगरानी करता है. मात्र 2599 रुपये में लांच हुआ Honor का बैंड-4, पर्सनल फिटनेस ट्रेनर की तरह करेगा काम

हुआवेई कंज्यूमर बिजनेस समूह के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर सुहैल तारिक ने कहा, “तनावपूर्ण माहौल में हर किसी के लिए यह महत्वपूर्ण है कि वे संतुलित आहार, नियमित कसरत और रोजाना पर्याप्त नींद लेकर एक स्वस्थ जीवनशैली अपनाएं और ऑनर बैंड-4 के साथ उपभोक्ता इन सभी गतिविधियों की निगरानी कर सकते हैं.”

Back to top button