मां हो तो ऐसी, इंटरनेट पर खूब हो रहा वायरल, मंत्री ने भी किया सैल्‍यूट

मिजोरम की महिला बॉलीबॉल प्‍लेयर लालवेंटलुआंगी बीते 24 घंटों में इंटरनेट का चर्चित चेहरा बन गई हैं। इसकी वजह उनकी वो फोटो है जिसमें वह अपनी सात माह की बच्‍ची को दूध पिला रही हैं। आपको हैरत हो सकती है, लेकिन यह सच है कि इसी फोटो के सामने आने के बाद मिजोरम के खेल मंत्री रॉबर्ट रोमाविया रोयटे ने उन्‍हें दस हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की। इतना ही नहींं, उन्‍होंने एक ट्वीट कर लाल को सैल्‍यूट किया है। लाल मिजोरम के तुकाम इलाके से आती हैं जो सर्क्षिप जिले में आता है। उत्‍तर-पूर्वी राज्‍य की लाल एक फोटो के जरिये रातोंरात सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। लोग उनकी इस फोटो को फेसबुक पर शेयर कर रहे हैं और ट्वीट कर उन्‍हें सलाम कर रहे हैं। 

अब जरा आपको पूरा मामला बता देते हैं। दरअसल, मिजोरम की राजधानी आइजोल में स्‍टेट गेम्‍स की शुरुआत हुई है। इसकी शुरुआत में बॉलीबॉल का मैच खेला गया जिसमें लालवेंटिलुआंगी भी थी। इस के दौरान जब उन्‍हें मैच ब्रेक मिला तो वह कुछ दूरी पर रखी एक चेयर पर बैठ गईं और अपनी सात माह की बच्‍ची को दूध पिलाने लगीं। इस वाकये को वहां पर मौजूद दर्शकों ने देखा और काफी सराहा भी। दरअसल, खेल मंत्री समेत सभी लोगों ने लाल की इस बात के लिए जमकर तारीफ की है कि उन्‍होंने मां और एक खिलाड़ी के तौर पर अपने को बखूबी स्‍थापित किया है।

यह भी पढ़ें: जानिए आखिर क्या है ? नागरिकता संशोधन बिल जिसके लिए देश में मचा है कोहराम

बच्‍ची के छोटा होने पर भी न तो उन्‍होंने खेल को छोड़ना मुनासिब समझा और न ही बच्‍ची को दूध पिलाना ही बंद किया। यह वाकया एक मां के मातृत्‍व को भी दर्शाता है। साथ ही एक स्‍पोर्ट्समैनशिप को भी दिखाता है। यहां पर सबसे अच्‍छी बात ये भी रही कि जिस टीम का प्रतिनिधित्‍व लाल कर रही थीं वह टीम इस खेल में विजयी रही। इसी बात को सराहने के मकसद से खेल मंत्री रोयटे ने उन्‍हें इनाम देने की घोषणा भी की। आपको बता दें कि लाल ने इस स्‍टेट गेम के दौरान अपनी बच्‍ची को लाने की इजाजत मांगी थी। 

बहरहाल ये लाल की ये फोटो अपने आप में एक पूरी कहानी है और साथ ही, दूसरों के लिए प्रेरणास्रोत भी है। यहां पर आपको एक बात और भी बता दें, विश्‍व प्रसिद्ध महिला मुक्‍केबाज मैरीकॉम का ताल्‍लुक भी उत्तर-पूर्व से ही है। वह मणिपुर की हैं और भारत की महिला जिम्नास्‍ट दीपा करमाकर त्रिपुरा से ताल्‍लुक रखती हैं। कहा जा सकता है कि भारत के इन उत्तर-पूर्वी राज्‍यों में खेल के प्रति एक जुनून है। जहां तक बात लाल की है तो उन्‍हें मैरीकॉम के समानांतर रखकर देखा जा सकता है। लाल की बच्‍ची को दूध पिलाने वाली तस्‍वीर को देखकर इसी तरह के उन वाकयों का जिक्र करना बेहद जरूरी हो जाता है जो देश और दुनिया की सुर्खियां बने थे। 

Back to top button