मधुरिमा तुली वाइल्ड कार्ड एंट्री करने वाली बिग बॉस 13 में

बिग बॉस 13 में शुरुआत से एक के बाद एक ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. मेकर्स शो को हिट बनाने के लिए तमाम कोशिशें कर रहे हैं.

नई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि विशाल आदित्य सिंह की एक्स गर्लफ्रेंड मधुरिमा तुली भी सीजन 13 में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में एंट्री करने वाली हैं.

स्पॉटबॉय की रिपोर्ट में ये दावा किया जा रहा है कि विशाल आदित्य सिंह की एक्स गर्लफ्रेंड और टीवी एक्ट्रेस मधुरिमा तुली की बिग बॉस के मेकर्स के साथ डील फाइनल हो चुकी है. मधुरिमा बहुत जल्दी शो में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री करने वाली हैं.

बता दें कि विशाल आदित्य सिंह ने भी बिग बॉस 13 में कुछ हफ्तों पहले वाइल्ड कार्ड के रूप में एंट्री की है. दरअसल, नच बलिए में विशाल आदित्य सिंह की दमदार पर्सनैलिटी से फैन्स काफी इंप्रेस नजर आए थे, जिसके बाद मेकर्स ने उन्हें बिग बॉस 13 के लिए अप्रोच किया था.

Back to top button