भीम आर्मी का रास्ट्रीय प्रवक्ता भीम नौटियाल हुआ मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर । सहारनपुर में जातीय हिंसा भड़काने व आगजनी का आरोपित 12 हजार का इनामी भीम आर्मी के राष्ट्रीय मंजीत नौटियाल को रतनपुरी थाना पुलिस ने गिरफतार कर लिया। थाना बेहट के रविदास खालसा निवासी मंजीत नौटियाल उर्फ सरदार भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर रावण, विनय रत्न तथा कमल वालिया पर सहारनपुर पुलिस ने एक जून को 12-12 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया था।

भीम आर्मी का रास्ट्रीय प्रवक्ता भीम नौटियाल हुआ मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार

कोतवाली देहात में चारों के खिलाफ जातीय हिंसा फैलाने समेत विभिन्न धाराओं में चार-चार मुकदमे दर्ज हैं। मंजीत नौटियाल व विनय रत्न तभी से फरार चल रहे हैं, जबकि रावण व वालिया गिरफ्तार हो गए थे। सोमवार सुबह मुजफ्फरनगर के थाना रतनपुरी पुलिस ने कल्याणपुर चौकी के पास से यह गिरफ्तारी की।

इसे भी देखें:- ये है भारतीय राजनीति का सबसे पहला सेक्स स्कैंडल, जिसकी वजह से दलित नेता नहीं बन पाई थी प्रधानमंत्री

चर्चा यह भी है कि पुलिस उसे फरीदाबाद से पकड़कर लाई है और यहां गिरफतारी दिखाई है। एक दिन पूर्व भी यह चर्चा थी कि मंजीत को फरीदाबाद में बिना अनुमति सभा करते पुलिस ने गिरफतार कर लिया है। हालांकि वहां की पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की थी। 

Back to top button