भारतीय मूल की सएला ब्रेवमैन को बोरिस जॉनसन सरकार में बनाया गया ब्रिटेन का अटॉर्नी जनरल

भारतीय मूल की सएला ब्रेवमैन को बोरिस जॉनसन सरकार में ब्रिटेन का अटॉर्नी जनरल बनाया गया है. बोरिस जॉनसन की सरकार ने कुछ दिनों पहले मंत्रिमंडल का विस्तार किया था. इसके बाद लंदन में आयोजित एक समारोह में रॉयल कोर्ट ऑफ जस्टिस में सोमवार को उन्हें शपथ दिलाई गई.

ब्रिटेन की बोरस जॉनसन सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार में भारतीय मूल की सएला ब्रेवमैन को जगह मिली है. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक उन्हें अटॉर्नी जनरल बनाया गया है. 39 वर्ष की सएला बैरिस्टर हैं और उन्होंने कैब्रिज यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है. अटॉनी जनरल की शपथ लेने के बाद उन्होंने खुशी जताई और अपनी जिम्मेदारी पूरी ईमानदारी के साथ निभाने की बात कही.

कोरोना वायरस के डर से स्पेन में एक होटल के कमरो में सैकड़ो लोग कैद, रिपोर्ट उड़ा देगी आपके होश

लंदन के रॉयल कोर्ट ऑफ जस्टिस में शपथ लेने के बाद सएला ब्रेवमैन ने कहा, “देश के अटॉर्नी जनरल के रूप में शपथ लेना मेरे लिए सम्मान की बात है. यह क्षण मेरे लिए यादगार है. ब्रिटेन में मैं दूसरी महिला हूं जिसे यह जिम्मेदारी दी गई है.” ब्रेवमैन की भूमिका विधि अधिकारियों के विभागों के कामकाज की देखरेख करने की होगी.

 

 

Back to top button