भारतीय बॉक्स ऑफिस पर हॉब्स एंड शॉ का जलवा
सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म खानदानी शफाखाना के साथ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म Fast & Furious Presents: Hobbs & Shaw जबरदस्त शुरुआत पाने में कामयाब रही है. फिल्म का पहले दिन का बिजनेस 13 करोड़ 15 लाख रुपये रहा है. हॉब एंड शॉ को जहां तगड़ी लॉन्चिंग मिली है वहीं खानदानी शफाखाना ने पहले दिन सिर्फ 1 करोड़ रुपये के आसपास का बिजनेस किया.
पहले दिन की धाकड़ शुरुआत के साथ ही इस फिल्म ने एक नया रिकॉर्ड भी बना दिया है. ड्वायन जॉनसन और जेसन स्टैथम स्टारर ये फिल्म भारत में पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी हॉलीवुड फिल्म बन गई है. पहले नंबर पर अभी तक एवेंजर्स एंडगेम ही है. तीसरे नंबर पर कैप्टन मार्वल, चौथे पर द लॉयन किंग और पांचवे पर स्पाइडर मैन फार फ्रॉम होम हैं. अब तक के रिकॉर्ड्स के मुातबिक जब भी कोई हॉलीवुड फिल्म भारतीय फिल्म के साथ रिलीज की गई है तो इसे बहुत शानदार बिजनेस मिला है.
वीडियो: प्यार, एक्शन और ड्रामा से भरपूर है निरहुआ की फिल्म ‘लल्लू की लैला’, देखें ट्रेलर
सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म खानदानी शफाखाना के साथ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म Fast & Furious Presents: Hobbs & Shaw जबरदस्त शुरुआत पाने में कामयाब रही है. फिल्म का पहले दिन का बिजनेस 13 करोड़ 15 लाख रुपये रहा है. हॉब एंड शॉ को जहां तगड़ी लॉन्चिंग मिली है वहीं खानदानी शफाखाना ने पहले दिन सिर्फ 1 करोड़ रुपये के आसपास का बिजनेस किया.
पहले दिन की धाकड़ शुरुआत के साथ ही इस फिल्म ने एक नया रिकॉर्ड भी बना दिया है. ड्वायन जॉनसन और जेसन स्टैथम स्टारर ये फिल्म भारत में पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी हॉलीवुड फिल्म बन गई है. पहले नंबर पर अभी तक एवेंजर्स एंडगेम ही है. तीसरे नंबर पर कैप्टन मार्वल, चौथे पर द लॉयन किंग और पांचवे पर स्पाइडर मैन फार फ्रॉम होम हैं. अब तक के रिकॉर्ड्स के मुातबिक जब भी कोई हॉलीवुड फिल्म भारतीय फिल्म के साथ रिलीज की गई है तो इसे बहुत शानदार बिजनेस मिला है.
फिल्म की तारीफ बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने भी की थी जिसके बाद हॉलीवुड सुपरस्टार ड्वायन जॉनसन ने उन्हें ट्विटर पर ही जवाब भी दिया था. जहां तक बात है सोनाक्षी सिन्हा स्टारर फिल्म खानदानी शफाखाना की तो इस फिल्म की कमाई के आधिकारिक आंकड़े अब तक सामने नहीं आए हैं लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म अब तक 5 करोड़ का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई है.