बड़ी खुशखबरी: JIO ला रहा है धमाकेदार नया प्लान, पढ़े पूरी खबर…

नई दिल्ली: रिलायंस JIO 4जी सेक्टर में धमाका मचाने के बाद अब ब्रॉडबैंड की दुनिया में भी राज करने के लिए आ रहा है. रिलायंस जियो इंफोकॉम दिवाली के आसपास अपनी होम ब्रॉडबैंड सर्विसेज- जियो फाइबर का कमर्शियल लॉन्च कर सकती है. 100 जीबी डेटा के साथ इसका बेस प्राइस 500 रुपये होगा.बड़ी खुशखबरी: JIO ला रहा है धमाकेदार नया प्लान, पढ़े पूरी खबर...

यह इसके राइवल्स के मौजूदा वक्त में ऑफर किए जा रहे प्राइस से तकरीबन आधा और डेटा तकरीबन दोगुना है. मुफ्त में इस सर्विस के लिए ट्रायल कुछ शहरों में चल रहा है और इसे जून के बाद से बढ़ा दिया जाएगा. इसके साथ ही सितंबर या अक्टूबर में इसका कमर्शल लॉन्च किया जा सकता है.

जियो ने इस बारे में ईटी के सवालों का जवाब नहीं दिया. जियो की शुरुआती कीमत निश्चित तौर पर मार्केट में खलबली मचाने वाली होगी. एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस प्राइसिंग के साथ ब्रॉडबैंड मार्केट में वैसी ही हलचल पैदा हो सकती है, जैसी जियो के मोबाइल सेगमेंट में दाखिल होने पर दिखाई दी थी. एनालिसिस मेसन के पार्टनर और इंडिया और साउथ एशिया के हेड रोहन धमीजा ने कहा, ‘निश्चित तौर पर यह खलबली मचाने वाला होगा.

यह भी पढ़े: VODAFONE लाया अब तक का सबसे सस्ता प्लान, उड़ गई जियो वालों की नींद

जियो की एफटीटीएच ऑफरिंग से कॉम्पिटीटर्स के मुकाबले ज्यादा ऊंची कैपेसिटी मिलेगी. इस तरह से सप्लाई के मोर्चे पर ज्यादा कैपेसिटी और इनोवेटिव प्राइसिंग के साथ यह फिक्स्ड ब्रॉडबैंड बिजनेस में ठीक उसी तरह से हलचल पैदा कर सकती है जैसा उसने मोबाइल बिजनस के जरिए किया था.’

Back to top button