बीजेपी के बड़े नेता माने जानें वाले कलराज मिश्र बने, हिमाचल प्रदेश के नए राज्यपाल

केन्द्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता कलराज मिश्र को हिमाचल प्रदेश का गवर्नर नियुक्त किया है. इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश के मौजूदा राज्यपाल आचार्य देवव्रत को गुजरात का नया राज्यपाल बनाया गया है. आचार्य देवव्रत गुजरात के राज्यपाल ओम प्रकाश कोहली की जगह लेंगे. ये नियुक्तियां उस दिन से प्रभावी होंगी जिस दिन से ये नेता अपना चार्ज संभालेंगे.

बता दें कि 78 वर्षीय कलराज मिश्र बीजेपी के बड़े नेता माने जाते हैं. मोदी सरकार की पहली पारी में उन्हें सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय का स्वतंत्र प्रभार सौंपा गया था. वे उत्तर प्रदेश के देवरिया लोकसभा सीट से चुनाव जीते थे. हालांकि बाद में कलराज मिश्र से मंत्री पद ले लिया गया था. इस बार का लोकसभा चुनाव उन्होंने नहीं लड़ा था. वे तीन बार राज्यसभा के सांसद भी रहे हैं. कलराज मिश्र लखनऊ से बीजेपी के विधायक भी रहे हैं.

घाटे से जूझ रहे सबसे बड़े सरकारी महकमे के निजीकरण से खत्म होंगी ये तीन समस्याएं

कलराज मिश्र ने इस साल जब लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ा था तभी से अंदाजा लगाया जा रहा था कि पार्टी उन्हें कुछ अलग जिम्मेदारी दे सकती है. नई जिम्मेदारी मिलने के बाद कलराज मिश्र को लगातार बधाइयां मिल रही है.

Back to top button