बाबा रामदेव धर्म के नाम पर हिंसा गलत, राजनीति में 99 फीसदी लोग हैं बेईमान

बाबा रामदेव ने कहा कि राजनीति में 99 फीसदी लोग बेईमान हैं। उन्होंने रांची में मुस्लिम योग गुरु के खिलाफ फतवा जारी करने के मामले में कहा कि धर्म के नाम पर हिंसा गलत है।
बाबा रामदेव धर्म के नाम पर हिंसा गलत, राजनीति में 99 फीसदी लोग हैं बेईमानकिशनगढ़-घासेड़ा स्थित गुरुकुल में शुक्रवार को पत्रकारों से बात करते हुए बाबा रामदेव ने कहा कि वो जीवन में कभी राजनीति में नहीं आएंगे। लेकिन जब भी राजनीति में कोई उथल-पुथल होगी तो उसका जवाब जरूर दिया जाएगा।

साथ ही लोगों को पाखंडी बाबाओं के झांसे में न आने की सलाह दी। रांची में योग सिखाने वाली मुस्लिम लड़की के साथ वायरल हुई तस्वीर पर बाबा रामदेव ने कहा कि ऐसे सिरफिरे लोग हर मजहब में होते हैं। धर्म के नाम पर किसी भी तरह की हिंसा गलत है। वहीं नोटबंदी को लेकर बाबा रामदेव ने चुप्पी साध ली। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काफी काम किए हैं। लेकिन अभी भी कुछ काम करना बाकी है।

 
Back to top button