बस यह एक तरीका ही वजाइना को कर सकता है गोरा, जानें ये मजेदार तरीका…

अब जबकि वजाईना को गोरा करने का दावा करने वाली कई क्रीम मार्किट में हैं, तो आप शायद अपने आप से यह सवाल पूछते होंगे की क्या आपकी वजाईना ठीक-ठाक गोरी है। लेकिन आपकी बाकि की त्वचा के मुकाबले आपकी वजाईना की त्वचा का थोड़ा गहरे रंग का होना नोर्मल है।

वो इसलिए क्यूंकि आपकी भगोष्ठ की त्वचा बहुत पतली और लचीली होती है, जिसकी वजह से वो हिस्सा गहरे रंग का दिखता है। यहाँ की त्वचा बहुत संवेदनशील भी होती है और अगर इसे गोरा करने के लिए किसी क्रीम का इस्तेमाल आप करती हैं, तो त्वचा को नुक्सान पहुँच सकता है। तो, जो वजाईना को गोरा करने क दावा करने वाले प्रसारण है, उनपर ध्यान मत दीजिये और अपने प्राकृतिक रंग से प्यार करिए वजाईना के संबंध में आत्मविश्वासी बनिए।

इस महिला ने बताया सेक्स न करने से महिलाओं को होती है ये बड़ी तकलीफ, क्योंकि मुझे भी…

क्रीम का इस्तेमाल वजाईना के लिए ख़तरनाक भी हो सकते हैं। यह आसानी से जनन पथ में प्रवेश कर सकता है। आपको बता दे इस तरह के पदार्थों में काफी तेज़ रसायन, जैसे कैल्शियम हाइड्रोकसाइड, मौजूद होते हैं जिनसे आपकी त्वचा पर एलर्जिक प्रतिक्रियाएं हो सकती हैं। 

Back to top button