बसपा प्रमुख मायावती ने ट्वीट कर जांच एजेंसिंयों के राजनीतिक दुरुपयोग का लगाया आरोप

बसपा प्रमुख मायावती ने कानून-व्यवस्था मुद्दे पर प्रदेश की वर्तमान सरकार और पूर्व की सरकारों को घेरा है। उन्होंने ट्वीट कर जांच एजेंसिंयों के राजनीतिक दुरुपयोग का भी आरोप लगाया है।

सोमवार को किये गए ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि ‘यूपी में बीएसपी की सरकार को छोड़कर पूर्व की रही सभी सरकारें और वर्तमान सरकार भी खासकर कानून-व्यवस्था के मामले में एक ही थैली के चट्टे-बट्टे हैं। पहले हल्लाबोल और अब मॉब लिंचिंग आदि का जंगलराज चल रहा है।’

अपने अगले ट्वीट में कहा कि ‘इसी प्रकार अब तक रही सभी राज्य सरकारों व केंद्र सरकारों ने भी सभी जांच एजेंसिंयों का अपने-अपने राजनीतिक स्वार्थ में काफी दुरुपयोग किया है, जो किसी से छिपा नहीं है।’

बसपा प्रमुख मायावती ने सोमवार को कई ट्वीट किये। पहले उन्होंने सभी को चौंकाते हुए जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर भाजपा का समर्थन कर दिया और नसीहत देते हुए कहा कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी व अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं के बिना अनुमति कश्मीर जाने को अनुचित ठहराया। हालांकि कुछ ही घंटों के बाद उन्होंने कानून व्यवस्था के मुद्दे पर प्रदेश सरकार को कठघरे में खड़ा कर दिया।

Back to top button