बदनापुर गोलीकांड मामले: में 200 से ज्यादा लोग नेपानगर थाने के बाहर बैठे हैं धरने पर

बदनापुर गोलीकांड मामले में वन विभाग के अधिकारियों पर एफआईआर की मांग को लेकर नेपानगर थाने के सामने आदिवासियों का प्रदर्शन जारी है। 24 घंटे से भी ज्यादा समय से आदिवासियों ने थाने को घेर रखा है और लगातार नारे लगा रहे है। गोलीकांड में डीएफओ और तीन अफसरों के तबादले के बाद भी कार्रवाई से आदिवासी असंतुष्ट हैं।

आदिवासी लगातार इस मामले में दोषी डीएफओ व अन्य वन कर्मियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। करीब हफ्तेभर पहले नेपानगर में सभा कर जाग्रत आदिवासी दलित आदिवासी संगठन ने जिला और पुलिस प्रशासन को पांच दिन यानी रविवार तक का समय दिया था। इस अवधि में दोषियों की गिरफ्तारी न होने पर सोमवार को नेपानगर थाने का घेराव करने की चेतावनी दी थी।

अपनी बात पर कायम रहते हुए सोमवार को आदिवासियों के दो संगठनों ने अलग-अलग रैली निकाली। इनमें से एक ने रैली के बाद एसडीएम विशा माधवानी को ज्ञापन सौंपा जबकि दूसरे संगठन ने रैलीनिकाल कर नेपानगर थाने का घेराव कर दिया। दोपहर करीब दो बजे थाने के सामने 200 से ज्यादा आदिवासी एकत्र हुए और मुख्य द्वार पर धरना देकर बैठ गए।

Back to top button