बड़ा हादसा बिहार में : धू-धूकर जली यात्री बस, जिंदा जल गए कई यात्री, दर्जनों घायल

बिहार के मुजफ्फरपुर से पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी जा रही एक यात्री बस पूर्णिया बस स्टैंड के पास डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। सोमवार की सुबह हुई इस दुर्घटना के बाद बस तेज आवाज के साथ धू-धूकर जल गई। दुर्घटना में कई यात्रियों की जिंदा जलकर मौत हो गई। अभी तक जली बस से दो शव बरामद किए जा चुके हैं ।

दो दर्जन यात्री झुलसे, दो शव बरामद 
मिली जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर से सिलीगुड़ी जा रही ‘न्याय ट्रैवल्स’ की बस पूर्णिया बस स्टैंड के पास डिवाइडर से टकराने के कारण दुर्घटनाग्रस्‍त हो गई। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्‍त बस में करीब 50 यात्री सवार थे। उनमें दो दर्जन यात्री झुलस गए। इनमें कई लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। मरने वालों में दो के बुरी तरह झुलसे शव बरामद किए जा चुके हैं। दुर्घटना में घायल यात्रियों का इलाज पूर्णिया के सदर अस्पताल में चल रहा है। घायलों में कई की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है।

शीशा तोड़कर बाहर निकले कई लोग
दुर्घटना के बाद आसपास के लोगों और अग्निशमन विभाग के दस्‍ते ने आग बुझाने का काम शुरू किया। दुर्घटना के बाद कई लोग शीशा तोड़कर बस से बाहर निकले, लेकिन अन्‍य अंदर ही जल गए।

घायलों में ये हैं शामिल
– श्याम किशोर सिंह (49): बेगूसराय
– रानी देवी (38): बेगूसराय
– निशु कुमारी (19): बेगूसराय
– शुभम कुमार (20): बेगूसराय
– प्रशांत कुमार (35): पटना
– अवनीश चौधरी (32): पटना
– संतोष कुमार (36): बेगूसराय
– संतोष कमती (38): बेगूसराय
– प्रेम कुमार दास(48): बेगूसराय
– मो. जियाउद्दीन (42): बेगूसराय
– शबाना (37): बेगूसराय
– फैजान (3): बेगूसराय
– शहाबुद्दीन (12): बेगूसराय
– अजय सिंह: पूर्णिया
– श्‍वेता सिंह (35): पूर्णिया
– यश (10): पूर्णिया
– आंशिक (2): पूर्णिया

Back to top button