बजट रेंज में खरीद सकते हैं ये 5 बेस्ट लैपटॉप, जानें फीचर्स

अगर आप इस फेस्टिव सीजन में नया लैपटॉप खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए बजट रेंज के 5 बेस्ट लैपटॉप के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके लिए बेहतर हो सकता है। इन लैपटॉप की कीमत 20 हजार रुपये से लेकर 50 हजार रुपये के बीच है। इन लैपटॉप्स को आप अपने डेली यूज में इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए, जानते हैं इन लैप्टॉप्स के फीचर्स के बारे में

LENOVO 320S-14IKB

लेनोवो के इस लैपटॉप की कीमत 42,292 रुपये है, लेकिन इसे आप पेटीएम मॉल से 31,116 रुपये में खरीद सकते हैं। इस लैपटॉप के खरीद पर आपको पेटीएम वॉलेट पर 5,500 रुपये का कैशबैक भी दिया जा रहा है। इसके फीचर्स की बात करें तो इसके डिस्प्ले की साइज 15 इंच है। लैपटॉप सेवंथ जेनरेशन कोर i3 प्रोसेसर और विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। लैपटॉप में 4GB DDR4 रैम दी गई है साथ ही इंटरनल स्टोरेज 1TB दिया गया है।

DELL VOSTRO 3300

डेल के इस लैपटॉप की कीमत 30,550 रुपये है। इस लैपटॉप में 8वीं जेनरेशन का कोर i5 प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ 4GB DDR4 रैम दिया गया है। लैपटॉप का इंटरनल स्टोरेज 1TB दिया गया है। स्क्रीन साइज की बात करें तो इसमें 15.6 इंच की स्क्रीन दी गई है।

HP 15 BS658TX

एचपी के इस लैपटॉप की कीमत 38,890 रुपये है। इस लैपटॉप में 8वीं जेनरेशन का कोर i3 प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ 8GB DDR4 रैम दिया गया है। लैपटॉप का इंटरनल स्टोरेज 1TB दिया गया है। स्क्रीन साइज की बात करें तो इसमें 15.6 इंच की स्क्रीन दी गई है।

ACER ASPIRE A515-51G

Acer के इस लैपटॉप की कीमत 41,988 रुपये है। इस लैपटॉप में 8वीं जेनरेशन का कोर i5 प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ 4GB DDR4 रैम दिया गया है। लैपटॉप का इंटरनल स्टोरेज 1TB दिया गया है। स्क्रीन साइज की बात करें तो इसमें 15.6 इंच की स्क्रीन दी गई है।

HP NOTEBOOK 15Q-BU004TU

एचपी के इस लैपटॉप की कीमत 25,990 रुपये है। इस लैपटॉप में 8वीं जेनरेशन का कोर i3 प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ 4GB DDR4 रैम दिया गया है। लैपटॉप का इंटरनल स्टोरेज 1TB दिया गया है। स्क्रीन साइज की बात करें तो इसमें 15.6 इंच की स्क्रीन दी गई है।

Back to top button