बड़ा खुलासा: फिक्स था IPL-10 का फाइनल

आईपीएल-10 की चैम्पियन मुंबई इंडियन्स बन चुकी है। फाइनल में उसने रोमांचक मुकाबले में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट को आखिरी ओवर में 1 रन से हरा दिया। लेकिन क्या ये फाइनल मैच फिक्स था। ये सवाल इसलिए उठ रहे हैं क्योंकि मैच से पहले ही कई ऐसे ट्वीट्स किए गए थे, जिसमें लिखी गईं सभी बातें सही साबित हुईं। पुणे ही करेगी पहले बॉलिंग…फिक्स था IPL-10 का फाइनल

मैच से पहले किए ये 8 ट्वीट्स साबित करते है कि फिक्स था IPL-10 फाइनल

एक ट्विटर अकांउट पर सबसे पहला ट्वीट यही आया था कि टॉस कोई भी टीम जीते, लेकिन पुणे की टीम पहले बॉलिंग ही करेगी। यानी अगर मुंबई टॉस जीतती है तो वो पहले बैटिंग चुनेगी और यदि पुणे जीतती है तो वो पहले बॉलिंग चुनेगी।

मैच में क्या हुआः मुंबई ने पहले बैटिंग करते हुए 129 रन का स्कोर बनाया।

 

मैच में क्या हुआः मुंबई ने आखिरी ओवर की आखिरी बॉल पर मैच जीता। पुणे को आखिरी बॉल पर जीत के लिए 4 रन चाहिए थे, लेकिन उनके बैट्समैन 2 रन ही दौड़ सके थे।

मैच में क्या हुआः मुंबई के ओपनर पार्थिव पटेल सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हुए।

मैच में क्या हुआः पोलार्ड ने फाइनल में 3 बॉल खेलकर 7 रन बनाए थे, जिसमें एक सिक्स भी था।

मैच में क्या हुआः मैच में एक भी नो-बॉल नहीं हुई। पुणे के बॉलर्स ने 5 बॉल वाइड फेंकीं, जबकि मुंबई की ओर से 3 वाइड बॉल हुईं।

मैच में क्या हुआः पुणे के ओपनर राहुल त्रिपाठी 8 बॉल में मात्र 3 रन बनाकर आउट हुए।

मैच में क्या हुआः स्मिथ ने 51 रन बनाए। वो न सिर्फ पुणे के, बल्कि पूरे मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैट्समैन रहे।

khabartrend.com से साभार…

Back to top button