बलूचिस्तान: फाइव स्‍टार होटल में आतंकियों ने की फायरिंग, सुरक्षा गार्ड की मौत

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के शहर ग्वादर में शनिवार को संदिग्ध आतंकवादी पांच सितारा होटल में घुस गए। पाकिस्तान मीडिया का दावा है कि पर्ल कॉन्टिनेंटल होटल में फायरिंग चली। “सभी मेहमानों और कर्मचारियों के सदस्यों को ग्वादर के होटल से” बचाया लिया गया है।

तीन से चार ‘सशस्त्र आतंकवादियों ने होटल के परिसर में अपना रास्ता बना लिया। ISPR (इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस, मिलिट्री मीडिया विंग) के अनुसार आतंकवादियों को होटल में घुसने से रोकने की कोशिश करने वाले एक सुरक्षा गार्ड को गोली मार दी गई है।

ग्वादर स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) असलम बंगुलजई के हवाले से बताया गया है कि स्थानीय समयानुसार शाम 4:50 बजे (स्थानीय समयानुसार) हमें पीसी होटल में तीन से चार हथियारबंद लोग मिले।

चीन ने कहा… अमेरिका के साथ व्यापार वार्ता टूटी नहीं है, लेकिन

पर्ल कॉन्टिनेंटल होटल से मेहमानोंको सुरक्षित रूप से निकाल लिया गया है, जबकि सशस्त्र आतंकवादी अभी भी फंसे हुए हैं।

Back to top button