अभी-अभी: BJP ने 5 सीट जीतने का किया बड़ा दावा, आप ने कहा- भाजपा छलिया है…

लखनऊ. निकाय चुनावों के पहले चरण के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र पांडे ने कहा- “जिन 5 नगर निगमों में चुनाव हुए हैं, उसमें से हम 5 जीत रहे हैं।” वहीं, 154 नगर पंचायत में 110 और 71 नगर पालिका में परिषद में 45-50 तक जीतकर आएंगे। बुधवार को हुए थे मतदानअभी-अभी: BJP ने 5 सीट जीतने का किया बड़ा दावा, आप ने कहा- भाजपा छलिया है...

-डिप्टी सीएम केशव प्रयाद मौर्य ने कहा- “पहले चरण के मतदान के बाद ये साफ हो गया है कि बीजेपी इस बार बड़ा बहुमत हासिल करने जा रही है। उन्होंने कहा कि पहले चरण में पार्टी को बड़ी बढ़त मिली है।”
-बुधवार को गोरखपुर में मतदान करने के बाद सीएम योगी ने भी कहा था कि निकाय चुनावों में जनता बीजेपी का समर्थन कर रही है।

ये भी पढ़ें: इंडिगो फ्लाइट में पैसेंजर की मौत, टेक ऑफ से पहले पड़ा हार्ट अटैक

आम आदमी पार्टी ने क्या कहा

-आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता वैभव माहेश्वरी ने कहा- “हम पहली बार निकाय चुनावों में उतरे हैं। किसी प्रकार से सीटों पर हमने अभी कैल्कुलेशन नहीं किया है। लेकिन निश्चित तौर पर हमारा वोटिंग प्रतिशत कुल वोटों का 40 प्रतिशत तक होगा। दूसरे चरण के इलेक्शन के बाद ही हम सीटों पर कोई जजमेंट दे सकेंगे। लेकिन जिस तरह से ईवीएम से छेड़छाड़ की बात सामनें आई है, उससे निश्चित तौर पर ऐसा लगता है भाजपा ने एक बार फिर छल करने का प्रयास किया है।”

कांग्रेस-सपा ने क्या कहा
-कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता जीशान हैदर ने कहा- “हम पहले चरण में निश्चित तौर पर सभी सीटों पर जीतकर आएंगे। पहले चरण में कांग्रेस को मिले रिस्पांस से कह सकता हूं 16 में से 10 मेयर हमारे होंगे।”
-सपा के प्रवक्ता व पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र चौधरी ने कहा- “हमारे प्रत्याशी मेहनत कर रहे हैं, जनता मे भाजपा के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश सभी जगह देखने को मिल रहा है। निश्चित तौर पर हम जीतकर आएंगे।”

53 फीसदी हुआ मतदान
-यूपी निकाय चुनाव के पहले चरण के लिए बुधवार को वोटिंग हुई। 24 जिलों की 5 नगर निगम, 71 नगर पालिका परिषद और 154 नगर पंचायतों के लिए वोट डाले गए थे। इस चरण में 53 फीसदी के करीब वोटिंग हुई। राज्य निर्वाचन आयुक्त एसके अग्रवाल ने कहा- “खुशी की बात है की इतने बड़े प्रदेश में निकाय चुनाव हिंसारहित और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ।

फर्स्ट फेज में 5 नगर निगम, 71 नगर पालिका परिषद
-शामली, मेरठ, हापुड़, बिजनौर, बदायूं, हाथरस, कासगंज, आगरा, कानपुर नगर, जालौन, हमीरपुर, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रतापगढ़, उन्नाव, हरदोई, अमेठी, फैजाबाद, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, आजमगढ़, गाजीपुर और सोनभद्र।
-पहले फेज में 5 नगर निगम मेरठ, आगरा, कानपुर नगर, फैजाबाद और गोरखपुर शामिल हैं। इनके अलावा 71 नगर पालिका परिषद और 154 नगर पंचायतें हैं। इस तरह से पहले फेज में कुल 230 निकायों के 4095 वार्डों में वोटिंग हुई।

ये भी पढ़ें: दबंगों ने 3 मौलवियों के साथ की मारपीट, चलती ट्रेन से नीचे फेंका

मेयर के लिए 56 कैंडिडेट्स मैदान में
-पहले फेज में 5 नगर निगम के मेयर पद के लिए कुल 56 कैंडिडेट्स मैदान में हैं। इनमें 33 पुरूष और 23 महिलाएं हैं। इसके अलावा, पार्षद पद के लिए 3856 कैंडिडेट्स चुनाव लड़ रहे हैं। इनमें 2426 पुरूष और 1430 महिलाएं शामिल हैं।

 

Back to top button